Gonda में दर्दनाक हादसा: कार की टक्कर से 5 फीट हवा में उछली नर्सिंग छात्रा, CCTV में कैद पूरी घटना
- Ankit Rawat
- 26 Oct 2025 03:06:15 PM
गोंडा में अपनी सहेली के भाई के साथ बाइक चला रही एक नर्सिंग छात्रा को एक कार ने सीधी टक्कर मार दी। टक्कर लगने पर छात्रा 5 फीट ऊपर उछल गई। कार की छत से टकराने के बाद वो आगे की ओर गिर पड़ी। हादसे में छात्रा गंभीर रूप से घायल हो गई। उसकी सहेली का भाई भी गंभीर रूप से घायल हो गया। दोनों घायलों को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस कार की तलाश कर रही है। घटना शुक्रवार रात की है लेकिन हादसे का वीडियो शनिवार को सामने आया। मामला छपिया थाना क्षेत्र का है।
दोस्त से मिलने आई थी
वासुदेव गांव में रहने वाले पूर्व सैनिक रामनारायण ने बताया कि उनकी बेटी सिंहसनी नर्सिंग की छात्रा है। वो लखनऊ में पढ़ रही है। बूढ़ादेवर में रहने वाली अनु गुप्ता भी उनके साथ पढ़ती है। शुक्रवार को अनु अपने भाई कृष्णा गुप्ता (20) के साथ सिंहसनी से मिलने वासुदेव आई थी। मनकापुर स्टेशन से ट्रेन पकड़नी थी सिंहसनी से मिलने के बाद मेरा बेटा सिंहेश्वर अनु को बाइक पर बैठाकर ले जा रहा था। गांव का एक युवक अनु के भाई कृष्णा को दूसरी बाइक पर बैठाकर ले जा रहा था। अनु और कृष्णा को मनकापुर स्टेशन से ट्रेन पकड़नी थी। मछमरवा गांव के पास एक कार ने सामने से सिंहेश्वर की बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में अनु और सिंहेश्वर गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पिता ने छपिया थाने में लिखित सूचना दे दी है लेकिन अभी तक पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की है।
तेज रफ्तार कार ने मारी टक्कर
वीडियो में अनु सामने से बाइक पर आती दिख रही हैं। इसी दौरान एक तेज़ रफ़्तार कार उनकी बाइक को टक्कर मार देती है। अनु 5 फ़ीट उछलकर आगे की ओर गिर जाती है। इस दौरान एक ट्रैक्टर-ट्रॉली भी कार के बगल से गुज़रती है। हादसे में दूसरी बाइक पर सवार दोनों सुरक्षित बच गए। वो दुर्घटनास्थल से 500 मीटर दूर थे। अनु के सिर में गंभीर चोट बताई जा रही है । ऐसा कहा जा रहा है कि ये हादसा एक ट्रैक्टर-ट्रॉली से बचने की कोशिश में हुआ। अनु के सिर में गंभीर चोट आई है। बताया जा रहा है कि हादसे के बाद कार चालक ने गाड़ी रोक दी।
कारवाई में जुटी पुलिस
छपिया थाना प्रभारी बिंदेश्वरी मणि त्रिपाठी ने बताया, "शिकायत मिली है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कार की तलाश की जा रही है। कार चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।"
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *



