पत्नी के अफेयर से टूटा पति, वकील की मौत से हिली Bareilly पुलिस, सुसाइड नोट में दर्दनाक खुलासे
- Ankit Rawat
- 27 Oct 2025 06:18:11 PM
बरेली में एक वकील के पति ने अपनी पत्नी की हरकतों से परेशान होकर ज़हर खा लिया। उसे गुड लाइफ अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक कमल कुमार सागर नाम का ये शख्स तीन महीने पहले अपनी पत्नी के अपने प्रेमी के साथ भाग जाने के बाद से ही डिप्रेशन में था। प्रेमी उसे जान से मारने की धमकी भी दे रहा था।
सुसाइड नोट में कई बड़े खुलासे
ये कदम उठाने से पहले कमल ने एक सुसाइड नोट लिखा था। जिसमें लिखा था, "मेरी पत्नी हमारे दो मासूम बच्चों को छोड़कर अपने प्रेमी के साथ चली गई है। वो तीन महीने से उसके साथ रह रही है और मुझे झूठे मामलों में फंसाने की धमकी देती रहती है। मैं अवसाद में हूं और इसलिए अपनी जान दे रहा हूं।" वहीं पुलिस ने एक सुसाइड नोट बरामद कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
2017 में हुई थी शादी
कैंट थाना क्षेत्र के चनेहटी में रहने वाले कमल पेशे से वकील हैं। उनकी शादी 19 नवंबर 2017 को कोमल से हुई थी। उनके दो बेटे दिव्यांश (साढ़े पांच साल) और शिवांश (साढ़े तीन साल) हैं। परिवार वालों का कहना है कि कमल रोज़ाना अदालत में ऐसे मामले देखता था लेकिन उसने कभी नहीं सोचा था कि उसके साथ भी ऐसी घटना घटेगी। वो इसे बर्दाश्त नहीं कर सका और अपनी जान ले ली।
छह महीने पहले पता चला था अफेयर के बारे में
कमल ने अपने सुसाइड नोट में लिखा है कि छह महीने पहले मुझे अपनी पत्नी के अफेयर के बारे में पता चला। जब मैंने छानबीन की तो पता चला कि मेरी पत्नी की दोस्ती शामली के झंझाना गांव के विशाल नाम के एक युवक से थी। दोनों इंस्टाग्राम के ज़रिए एक-दूसरे के करीब आए। तीन महीने पहले पत्नी अपने मायके गई और वहां से शामली आ गई। वो तीन महीने से उसके साथ रह रही है। वो मुझे झूठे मामलों में फंसाने की धमकी भी देता है।
सुसाइड नोट में शेयर किए स्क्रीन शॉट और तस्वीर
सुसाइड नोट के साथ कमल ने अपनी पत्नी और उसके प्रेमी विशाल की कुछ तस्वीरें और उनकी बातचीत के स्क्रीनशॉट भी छोड़े हैं। उसने लिखा है कि मेरी मौत के बाद मेरे बच्चों को किसी भी कीमत पर उनकी मां के पास मत जाने देना। अगर ऐसा हुआ तो बच्चों के साथ भी कुछ अनहोनी हो सकती है।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *



