Jammu-Kashmir के उपराज्यपाल के पोते की Kanpur में मौत, सुसाइड नोट से निकल कर आई चौंकाने वाली बात!
- Ankit Rawat
- 28 Oct 2025 09:56:07 PM
कानपुर में एक दर्दनाक घटना घटी है। जहां जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा के पोते आरव ने कथित तौर पर अपने कानपुर के घर में आत्महत्या कर ली है। कथित तौर पर उनकी जेब से एक नोट मिला। जिसमें उन्होंने अपने परिवार से आत्महत्या से पहले लिखे गए अपने नोट्स की जांच करने का आग्रह किया था। इसके अलावा उनके फ़ोन पर आए मैसेज से पता चला कि वो लंबे समय से परेशान थे और दावा किया गया कि उन्हें सपने में ऐसे लोग दिखाई देते थे जो कथित तौर पर उन्हें अपने परिवार या खुद को नुकसान पहुंचाने के लिए कहते थे।
घर पर अकेला था आरव
बता दें कि आरव घर पर अकेला था। उसके माता-पिता छठ पूजा के लिए भागलपुर गए हुए थे और उसकी बहन कॉलेज गई हुई थी। घर लौटने पर जब उसकी बहन को दरवाजा खटखटाने पर कोई जवाब नहीं मिला तो उसने शव लटकता देखा।
11वीं कक्षा का छात्र था आरव
आलोक मिश्रा पुराना कानपुर के कोहना इलाके में रहते हैं। उनका इकलौता 16 साल का बेटा आरव मिश्रा जैन इंटरनेशनल स्कूल में 11वीं कक्षा का छात्र था। परिवार में पत्नी दिव्या और बेटी मान्या हैं। पिता ने बताया कि उनके बेटे को पिछले कुछ समय से डरावने सपने आ रहे थे। दिवाली पर बेटे ने अपनी बड़ी बहन मान्या को बताया कि उसे सपनों में कुछ चेहरे दिखाई दे रहे हैं। वो कहते हैं कि या तो अपनी जान ले लो या अपने परिवार को मार डालो। वहीं दोस्त संजय पांडे ने बताया कि आलोक जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा का पारिवारिक भतीजा है।
फोरेंसिक टीम ने मोबाइल जब्त किया
वहीं मौके पर जांच के लिए पहुंचे कोहना थाना प्रभारी विनय तिवारी ने बताया कि मोबाइल के नोटपैड में अंग्रेजी में लिखा सुसाइड नोट मिला है। फिलहाल फोरेंसिक टीम ने मोबाइल जब्त कर लिया है। परिवार के सदस्यों से पूछताछ की जा रही है।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *



