UP के गन्ना किसानों के लिए खुशखबरी, Yogi सरकार ने गन्ने का दाम 30 रुपये बढ़ाया
- Ankit Rawat
- 29 Oct 2025 06:18:06 PM
उत्तर प्रदेश के 45 लाख गन्ना किसानों के लिए खुशखबरी है। योगी सरकार ने गन्ना खरीद मूल्य में 30 रुपये प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी की घोषणा की है। गन्ने की अगेती किस्म का मूल्य 370 रुपये से बढ़कर 400 रुपये प्रति क्विंटल हो गया है। जबकि सामान्य किस्म का मूल्य 360 रुपये से बढ़कर 390 रुपये प्रति क्विंटल हो गया है।
गन्ना विकास मंत्री ने दी जानकारी
लखनऊ में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए गन्ना विकास मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी ने कहा कि नई दरें 2025-26 पेराई सत्र के लिए लागू होंगी। उन्होंने कहा कि सरकार का उद्देश्य किसानों की आय में निरंतर बढ़ोत्तरी सुनिश्चित करना है।
सात साल में हुए बड़े सुधार
पिछले सात सालों में राज्य में गन्ने की कीमतों में कुल 85 रुपये प्रति क्विंटल की वृद्धि हुई है। मौजूदा समय में महाराष्ट्र और कर्नाटक में कीमत 355 रुपये प्रति क्विंटल है। इस नवीनतम संशोधन के साथ उत्तर प्रदेश सरकार किसानों के खातों में 3,000 करोड़ रुपये अतिरिक्त जमा करेगी।
'पिछली सरकारों ने बेचीं चीनी मिलें'
मंत्री ने कहा, " इस वक्त में प्रदेश में 122 चीनी मिलें चल रही हैं। पिछली सरकारों ने चीनी उद्योग को भारी नुकसान पहुंचाया। चीनी मिलें औने-पौने दामों पर बेंच दी गईं। योगी सरकार में चीनी क्षेत्र में 12,000 करोड़ रुपये का निवेश हुआ है। पिछले आठ सालों में चार नई चीनी मिलें खोली गई हैं। जबकि छह बंद चीनी मिलों को दोबारा शुरू किया गया है। 42 मिलों की क्षमता का विस्तार भी किया गया है।"
गन्ना उत्पादन में उत्तर प्रदेश पहले स्थान पर
मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी ने कहा, "सरकार ने 2017 में गन्ना मूल्य में 10 रुपये, 2021-22 में 25 रुपये, 2023-24 में 20 रुपये और अब 30 रुपये की बढोत्तरी की है। इस बार उपज अच्छी है। पिछले तीन सालों से यूपी देश में शीर्ष स्थान पर है और ईश्वर की कृपा से, हम इस साल भी वहीं रहेंगे।"
आठ साल में रिकॉर्ड भुगतान
पिछले आठ सालों में सरकार ने गन्ना किसानों को 2,90,255 करोड़ रुपये का रिकॉर्ड भुगतान किया है। जबकि 2007 से 2017 के बीच केवल 1,47,346 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया था। इसका मतलब है कि योगी सरकार ने अपने 10 साल के कार्यकाल में पिछली सरकारों की तुलना में 1,42,879 करोड़ रुपये अधिक का भुगतान किया है।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *



