Budaun में दर्दनाक बस हादसा! ट्रक से टकराई रोडवेज बस, ITBP जवान समेत दो की मौत
- Ankit Rawat
- 29 Oct 2025 07:17:41 PM
उत्तर प्रदेश के बदायूं में सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) के एक जवान समेत दो लोगों की मौत हो गई और 15 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। इस हादसे में एक रोडवेज बस एक खड़े ट्रक से टकरा गई। ये हादसा ज़िला मुख्यालय से लगभग 29 किलोमीटर दूर उझानी कोतवाली क्षेत्र के अलीपुर तिराहे के पास रात लगभग 12:30 बजे हुआ। आगरा डिपो की ये बस, जिसमें 45 से ज़्यादा यात्री सवार थे। आगरा से हल्द्वानी जा रही थी, तभी बरेली-मथुरा हाईवे पर एक खड़े ट्रक से टकरा गई। ये टक्कर इतनी ज़ोरदार थी कि बस के अंदर सो रहे कई यात्री अपनी सीटों से उछलकर गिर गए, जबकि कुछ बस के नीचे फंस गए। मदद की चीख-पुकार से अफरा-तफरी मच गई।
मदद के लिए दौड़े स्थानीय निवासी
हंगामा सुनकर आस-पास के निवासी और राहगीर मदद के लिए दौड़े। उन्होंने घायलों को बाहर निकालने में मदद की, जिनमें से कई क्षतिग्रस्त बस के अंदर फंसे हुए थे। उझानी से पुलिस दल और राजमार्ग गश्ती इकाई भी तुरंत घटनास्थल पर पहुंच गई और बचाव कार्य में शामिल हो गई। घायलों को एम्बुलेंस और निजी वाहनों से बदायूं के राजकीय मेडिकल कॉलेज ले जाया गया। बाद में डॉक्टरों ने आईटीबीपी के जवान धर्मेंद्र कुमार (46) और आगरा के सैंया थाना क्षेत्र के निवासी हाकिम सिंह (56) की मौत की पुष्टि की।
छुट्टियों से लौट रहे आईटीबीपी जवान
पुलिस के अनुसार मैनपुरी के गिधौर थाना अंतर्गत गोरधना गांव निवासी धर्मेंद्र कुमार हल्द्वानी स्थित आईटीबीपी की 36वीं बटालियन में तैनात थे। वह अपने परिवार के साथ दिवाली और छठ पर्व मनाकर ड्यूटी पर लौट रहे थे। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि धर्मेंद्र ड्राइवर की सीट के पास बैठे थे, तभी बस और ट्रक की टक्कर हो गई और दोनों लोग बस के अगले हिस्से के नीचे दब गए।
15 यात्री घायल, सभी खतरे से बाहर
बस में सवार 45 यात्रियों में से 15 घायल हो गए। इनमें आगरा निवासी बस चालक रामअवतार (55), अलीगढ़ निवासी गोपाल शर्मा (66), और बरेली, बदायूं, रामपुर और आसपास के जिलों के कई अन्य लोग शामिल हैं। डॉक्टरों ने बताया है कि सभी घायल यात्री अब खतरे से बाहर हैं।
पुलिस जांच जारी है
पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए अपने कब्जे में ले लिया है और ट्रक चालक की तलाश कर रही है। उझानी के सीओ डॉ. देवेंद्र सिंह ने पुष्टि की है कि मामला दर्ज कर लिया गया है और शुरुआती जांच से पता चला है कि ट्रक सड़क किनारे लापरवाही से खड़ा था, जिसके कारण ये जानलेवा टक्कर हुई।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *



