वाह रे UP पुलिस…! 1 लाख के मुचलके में फंसा मासूम, पुलिस का नाम सुनते ही कांप उठता है बच्चा
- Ankit Rawat
- 30 Oct 2025 09:52:45 PM
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से ऐसा मामला सामने आया है जिसने सभी को हैरान कर दिया है. यहां महज 6 साल के बच्चे पर एक लाख रुपये के मुचलके का आदेश जारी कर दिया गया. थाना क्वार्सी क्षेत्र में हुए एक मामूली विवाद के बाद पुलिस ने बच्चे का नाम रिपोर्ट में शामिल कर लिया. अब उसी रिपोर्ट के आधार पर कोर्ट ने बच्चे के खिलाफ ये आदेश दे दिया. परिजनों का कहना है कि इस आदेश ने उनके परिवार को झकझोर कर रख दिया है. वो सवाल कर रहे हैं कि इतनी छोटी उम्र के मासूम पर इतनी बड़ी कार्रवाई आखिर कैसे की जा सकती है.
पुलिस से डरने लगा बच्चा
छह साल के छात्र प्रियांशु चौहान के पिता डॉ. हितेश चौहान का कहना है कि “मैं अलीगढ़ के वरुण हॉस्पिटल में डॉक्टर हूं. मेरी पत्नी भी डॉक्टर हैं. हमारा बेटा सेंट पहली कक्षा में पढ़ता है. लेकिन पुलिस की इस कार्रवाई ने उसे बुरी तरह डरा दिया है.” डॉ. हितेश ने बताया कि उनका बेटा अब पुलिस या होमगार्ड की वर्दी देखकर घबरा जाता है. पुलिस का नाम सुनते ही रोने लगता है और कहता है, “पुलिस मुझे पकड़ ले जाएगी.” बच्चे के व्यवहार में आए इस डर से परिवार बेहद परेशान है.
एक लाख रुपये के मुचलके में पाबंद
मामले की सबसे चौंकाने वाली बात ये है कि पुलिस ने नोटिस में लिखा है “बच्चे से समाज का माहौल खराब हो सकता है, इसलिए उसे एक लाख रुपये के मुचलके में पाबंद किया जा रहा है.” सोचिए एक छह साल का बच्चा जो अभी ठीक से बोलना भी नहीं सीख पाया वो समाज का माहौल कैसे बिगाड़ सकता है? परिवार का कहना है कि ये कार्रवाई न सिर्फ गैरकानूनी है बल्कि अमानवीय भी. बच्चे की उम्र देखकर पुलिस को पहले ही समझ जाना चाहिए था कि उसका किसी विवाद से कोई लेना-देना नहीं है.
परिजन जाएंगे सीएम योगी के जनता दरबार
डॉ. हितेश चौहान ने बताया कि वो इस मामले में एसएसपी अलीगढ़ को लिखित शिकायत देने जा रहे हैं. अगर वहां से कोई कार्रवाई नहीं हुई तो वो मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जनता दरबार में जाकर अपनी बात रखेंगे. उन्होंने कहा, “हमने हमेशा पुलिस को समाज का मित्र माना है लेकिन इस घटना ने हमारी सोच हिला दी. एक छोटे बच्चे को आरोपी बनाना न सिर्फ कानून के खिलाफ है, बल्कि उसकी मानसिकता पर भी असर डालता है.”
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *



