यूपी के समाज कल्याण राज्य मंत्री के काफिले पर हमला, बदमाशों ने कार के बोनट पर मारा मुक्का, पुलिस ने गाड़ी जब्त की
- Shubhangi Pandey
- 31 Oct 2025 07:05:32 PM
उत्तर प्रदेश के समाज कल्याण राज्य मंत्री संजीव सिंह गोंड के काफिले पर हमला हुआ। रॉबर्ट्सगंज से सोनभद्र के डल्ला लौटते समय, एक कार ने पहले उनके काफिले को ओवरटेक करने की कोशिश की और फिर अचानक उनकी गाड़ी रोककर बदसलूकी शुरू कर दी।
गाली-गलौज और बोनट पर बरसाए मुक्के
मंत्री ने बताया कि हमलावरों ने गाड़ी रोककर गाली-गलौज की और कार के बोनट और खिड़कियों पर मुक्के मारे। स्थिति भांपते हुए मंत्री ने ड्राइवर को गाड़ी आगे बढ़ाने को कहा। मंत्री का काफिला तुरंत चोपन थाने पहुंचा और पुलिस को सूचना दी गई।
पुलिस ने जब्त की गाड़ी
पुलिस ने हमलावरों की गाड़ी रोकी, लेकिन तीनों लोग कार छोड़कर भाग गए। लोढ़ी टोल प्लाजा के पास हुई घटना के बाद पुलिस ने गाड़ी जब्त कर ली। कार का रजिस्ट्रेशन लखनऊ में था और मालिक दुद्धी निवासी अंकित मिश्रा बताया जा रहा है। वाहन में सवार शुभम सोनी और पंकज अग्रहरि फिलहाल फरार हैं।
मुख्यमंत्री के दौरे से पहले सुरक्षा बढ़ी
सूत्रों के अनुसार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का 15 नवंबर को सोनभद्र दौरा प्रस्तावित है। मंत्री बीते दिन कलेक्ट्रेट में डीएम और एसपी से मिलने गए थे। लौटते समय, लगभग एक किलोमीटर चलने के बाद स्विफ्ट डिजायर कार (UP32KP1042) ने पीछे चल रही एस्कॉर्ट गाड़ी को ओवरटेक करने की कोशिश की।
मंत्री की प्रतिक्रिया आई सामने
संजीव सिंह गोंड ने कहा कि लोधी टोल प्लाजा से चोपन पुल तक कार ने कई बार ओवरटेक करने की कोशिश की। पहले हल्का समझकर नजरअंदाज किया लेकिन एस्कॉर्ट गाड़ी आगे बढ़ी तो हमलावर सीधे उनकी गाड़ी रोककर बदसलूकी करने लगे। उन्होंने गाड़ी की खिड़की नहीं खोली और स्थिति भांपकर गाड़ी आगे बढ़ाई।
पुलिस ने दर्ज की FIR
सोनभद्र के एसपी अभिषेक वर्मा ने बताया कि मामला जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि संजीव तिवारी की तहरीर पर दर्ज किया गया है। पुलिस ने कार मालिक अंकित मिश्रा को हिरासत में ले लिया है और अन्य दो आरोपियों की तलाश कर रही है।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *



