मैं रोज 100 किताबें पढ़ता हूं.... Ravi Kishan के दावे पर मुस्कुराए Yogi, बोले- ‘Jaunpur के कैम्ब्रिज से क्या PHD भी की है? ’
- Ankit Rawat
- 01 Nov 2025 06:00:02 PM
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को गोरखपुर पुस्तक मेले का उद्घाटन किया। जहां मंच पर सांसद और अभिनेता रवि किशन के साथ उनकी मज़ेदार बातचीत ने माहौल को हल्का-फुल्का बना दिया। योगी ने मुस्कुराते हुए कहा, “रवि किशन मुझे बता रहे थे कि उन्होंने कैम्ब्रिज से पढ़ाई की है। जब मैंने पूछा कि क्या वहां से डिग्री ली है तो उन्होंने कहा—‘नहीं महाराज, मैंने तो सिर्फ़ बारहवीं पास की है।’ फिर कहा—‘अरे ये बताओ, जौनपुर में कैम्ब्रिज कहां खुल गया?’”
योगी की मज़ाकिया खिंचाई
कार्यक्रम में मौजूद लोग योगी की ये बात सुनकर हँसी नहीं रोक पाए। मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि रवि किशन ने दावा किया कि वो रोज़ 100 किताबें पढ़ते हैं। इस पर योगी ने चुटकी ली—“इसका मतलब तो ये हुआ कि आप किताबें पढ़ते नहीं, पलटते हैं।” इस पर पूरा सभागार ठहाकों से गूंज उठा। योगी ने हालांकि रवि किशन की तारीफ करते हुए कहा कि वो लोगों को पढ़ने के लिए प्रेरित कर रहे हैं, जो बहुत सराहनीय है। उन्होंने कहा कि पढ़ाई और किताबें जीवन की दिशा तय करती हैं। अच्छी किताबें अच्छे गुरु की तरह होती हैं, जो व्यक्ति को सही रास्ता दिखाती हैं।
‘पढ़ने की आदत देश को आगे बढ़ाती है’ — योगी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने युवाओं से कहा कि किताबों से दोस्ती करें। उन्होंने कहा, “जब लोग पढ़ते हैं, तो देश आगे बढ़ता है। प्रधानमंत्री मोदी ने *एग्जाम वॉरियर्स* नाम की किताब लिखी है, जिसे हर बच्चे को ज़रूर पढ़ना चाहिए। ये किताब न सिर्फ़ पढ़ाई बल्कि जीवन के हर मोड़ पर प्रेरणा देती है।” योगी ने कहा कि असफलता से डरना नहीं चाहिए। कई बार लोग हार के बाद धैर्य खो देते हैं, लेकिन जो चुनौतियों का सामना करते हैं, वही आगे चलकर बड़ी सफलता हासिल करते हैं। उन्होंने कहा, “हमें सिर्फ़ परीक्षा पास करने के लिए नहीं, बल्कि बेहतर इंसान बनने के लिए भी किताबें पढ़नी चाहिए।”
9 नवंबर तक चलेगा गोरखपुर पुस्तक महोत्सव
गोरखपुर का पुस्तक मेला 1 नवंबर से शुरू होकर 9 नवंबर तक चलेगा। इसमें देशभर के 100 से ज़्यादा प्रकाशक शामिल हैं और करीब 200 स्टॉल लगाए गए हैं। यहां हिंदी, अंग्रेज़ी और भारतीय भाषाओं की हज़ारों किताबें उपलब्ध हैं। मेले में प्रवेश पूरी तरह मुफ़्त है। रोज़ाना सुबह 11 बजे से रात 8 बजे तक ये मेला आम लोगों के लिए खुला रहेगा। योगी ने लोगों से अपील की कि वो अपने बच्चों को किताबों के साथ जोड़ें और हर घर में पढ़ने की परंपरा को दोबारा जीवित करें।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *



