Kanpur में दिखा अनोखा प्यार, पति ने 5290 सिक्कों से खरीदी पत्नी के लिए सोने की चेन, ज्वैलर भी हुआ हैरान
- Ankit Rawat
- 02 Nov 2025 07:18:08 PM
कानपुर से एक ऐसी कहानी सामने आई है जो साबित करती है कि सच्चा प्यार दिखावे से नहीं, दिल से होता है। यहां एक पान दुकानदार ने अपनी पत्नी को सरप्राइज देने के लिए 20-20 रुपये के सिक्के जमा कर सोने की चेन बनवाने का फैसला किया। जब वो झोले में 5,290 सिक्के लेकर ज्वैलर्स की दुकान पहुंचा तो वहां मौजूद सभी लोग हैरान रह गए।
20-20 के सिक्कों से जोड़ी प्यार की डोर
कानपुर के श्यामनगर टटिया झनाका निवासी अभिषेक यादव पान की दुकान चलाते हैं। उनकी शादी इसी साल 5 मार्च को फतेहपुर जिले की राखी से हुई थी। शादी के बाद राखी ने अपने पति से एक खास तोहफा मांगा था। उस वक्त तो अभिषेक ने हां कह दी, लेकिन मन ही मन सोच लिया कि वो कुछ अलग तरीके से पत्नी को गिफ्ट देंगे। अभिषेक ने तय किया कि वो हर बार मिलने वाले 20 रुपये के सिक्के गुल्लक में डालेंगे। महीनों तक जमा करने के बाद जब गुल्लक खोली गई तो उसमें पूरे 5,290 सिक्के निकले यानी करीब 1,05,800 रुपये। अभिषेक ने मुस्कुराते हुए कहा, “कभी सोचा नहीं था कि छोटी-छोटी बचत से इतना बड़ा तोहफा तैयार हो जाएगा।”
पत्नी के लिए बनाई सोने की चेन
अभिषेक की पत्नी राखी इन दिनों अपनी बेटी के साथ मायके गई हुई हैं। अभिषेक ने सोचा जब वो लौटेंगी तो उन्हें एक ऐसा तोहफा दूं जो हमेशा याद रहे। शनिवार को वो एक झोले में सिक्कों से भरा बैग लेकर ‘महेश ज्वैलर्स’ की दुकान पर पहुंचा और बोला “भाईसाहब, पत्नी के लिए सोने की चेन बनवानी है।” ज्वैलर ने झोला खोलकर देखा तो अंदर 20 रुपये के हजारों सिक्के थे। पहले तो उन्हें भरोसा नहीं हुआ, लेकिन जब अभिषेक ने सिक्के गिनवाने शुरू किए, तो सबको उसकी मेहनत और प्यार पर गर्व हुआ।
ज्वैलर्स ने दिखाई डिजाइन, ऑर्डर फाइनल
महेश ज्वैलर्स के मालिक ने बताया कि “जब वो युवक आया और बोला कि ये सिक्के मेरी पत्नी के गिफ्ट के लिए हैं तो दिल खुश हो गया। भारतीय मुद्रा का सम्मान करते हुए हमने डिजाइन दिखाई और उसे पसंद भी आ गई। अब उसी डिजाइन की चेन तैयार हो रही है।” चेन की कीमत करीब 1.20 लाख रुपये है। ज्वैलर ने बताया कि अभिषेक को अब लगभग 15 हजार रुपये और देने होंगे ताकि पूरी कीमत पूरी हो सके।
प्यार का असली मतलब समझाया इस पति ने
अभिषेक यादव की ये कहानी सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है। लोग कह रहे हैं कि “अगर प्यार सच्चा हो, तो छोटे-छोटे सिक्के भी सोने से ज्यादा कीमती लगते हैं।” अब सबकी नजरें उस पल पर हैं जब राखी मायके से लौटेंगी और अपने पति के हाथों से प्यार की निशानी वो सोने की चेन पहनेंगी।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *



