स्कूल बस ड्राइवर से शादी कर 11वीं की छात्रा ने उठाया खौफनाक कदम, मंदिर में ली सात फेरे फिर पिया ज़हर
- Ankit Rawat
- 02 Nov 2025 08:02:50 PM
गोरखपुर से एक ऐसी खबर आई है जिसने सबको चौंका दिया है। यहां 11वीं में पढ़ने वाली एक नाबालिग छात्रा को अपने ही स्कूल बस ड्राइवर से प्यार हो गया। दोनों का रिश्ता इतना आगे बढ़ गया कि परिवार के विरोध के बाद उन्होंने मंदिर में शादी कर ली और फिर जहर खाकर जान देने की कोशिश की। अब दोनों अस्पताल में भर्ती हैं।
स्कूल आते-जाते बढ़ी नज़दीकियां
गुलहरिया थाना क्षेत्र की रहने वाली 17 साल की छात्रा शहर के एक नामी इंग्लिश मीडियम स्कूल में पढ़ती है। उसके पिता गुजरात में प्राइवेट नौकरी करते हैं। जबकि वो अपनी मां और छोटे भाई के साथ गोरखपुर में रहती है। रोज स्कूल आने-जाने के दौरान उसकी मुलाकात बस ड्राइवर अभिषेक शर्मा से हुई। बातचीत दोस्ती में बदली और फिर दोनों एक-दूसरे से प्यार करने लगे। घरवालों को जब इस रिश्ते का पता चला तो उन्होंने लड़की को सख्त मना किया, लेकिन वो किसी की बात सुनने को तैयार नहीं थी। इसी बीच अभिषेक के परिवार ने उसकी शादी कहीं और तय कर दी।
मंदिर में शादी कर खा लिया जहर
शादी की खबर मिलते ही छात्रा को झटका लगा। उसने प्रेमी अभिषेक से कहा कि या तो वो उससे शादी करे या फिर दोनों साथ मर जाएं। दोनों ने तय किया कि अब जो भी होगा, साथ होगा। 31 अक्टूबर की रात दोनों घर से निकले और फुलवरिया इलाके के एक मंदिर पहुंचे। वहां उन्होंने सात फेरे लेकर शादी कर ली। लेकिन परिवार और समाज के डर से उन्होंने कीटनाशक पी लिया और अपने हाथ की नसें भी काट लीं।
वीडियो बनाकर भेजा रिश्तेदारों को
जान देने से पहले अभिषेक ने एक वीडियो रिकॉर्ड किया जिसमें उसने सब कुछ बताया और अपने रिश्तेदारों को भेज दिया। वीडियो देखकर रिश्तेदारों ने तुरंत उसके पिता को सूचना दी। परिवार वाले जब मंदिर पहुंचे तो दोनों वहीं अचेत हालत में पड़े मिले। जल्दी-जल्दी उन्हें गोरखपुर मेडिकल कॉलेज ले जाया गया। डॉक्टरों ने बताया कि लड़की की हालत अब स्थिर है लेकिन अभिषेक की हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है।
पुलिस कर रही जांच
मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची। पुलिस ने बताया कि जांच जारी है और परिवार की तहरीर मिलने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इस घटना ने पूरे शहर को हिला दिया है। लोग सोशल मीडिया पर कह रहे हैं कि “प्यार में पड़ना गलती नहीं, लेकिन नाबालिग उम्र में ऐसे कदम उठाना ज़िंदगी बर्बाद कर देता है।”
फिलहाल पुलिस और परिवार दोनों इस कोशिश में हैं कि दोनों की जान बच जाए और मामला शांतिपूर्वक सुलझ जाए।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *



