Bahraich में फिर आदमखोर भेड़ियों का आतंक! मां की गोद से डेढ़ साल की बच्ची उठाई, खेत में मिले टुकड़े
- Ankit Rawat
- 02 Nov 2025 08:36:56 PM
बहराइच में 15 दिन बाद फिर से भेड़िए का हमला हुआ है। इस बार उसका शिकार बनी एक डेढ़ साल की मासूम बच्ची, जो मां की गोद में सो रही थी। रात के सन्नाटे में भेड़िया आंगन में घुसा और बच्ची को उठा ले गया। सुबह खेत से मिले मांस के टुकड़ों ने पूरे गांव को दहला दिया। अब गांववाले गुस्से में हैं और वन विभाग पर लापरवाही का आरोप लगा रहे हैं।
आंगन से उठा ले गया मासूम को
घटना फखरपुर ब्लॉक के कंदौली गोरछहनपुरवा गांव की है। रविवार तड़के करीब 5 बजे राकेश की पत्नी अपनी ढेड़ साल की बेटी शानवी के साथ आंगन में सो रही थी। अचानक भेड़िया आंगन में आया और बच्ची को मुंह में दबोचकर भाग गया। मां नींद से जागी तो देखा बच्ची गायब है। उसने तुरंत शोर मचाया तो पूरा गांव इकट्ठा हो गया।
गन्ने के खेत में मिले टुकड़े
गांववालों ने टॉर्च लेकर आसपास तलाश शुरू की। करीब 200 मीटर दूर गन्ने के खेत में खून के निशान और मांस के टुकड़े मिले। वहां भेड़िए के पंजों के गहरे निशान भी दिखाई दिए। ये नज़ारा देखकर गांववाले सन्न रह गए। बच्ची की मां बेहोश हो गई और परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। गांववालों ने बताया कि कुछ दिन पहले भी इसी इलाके में भेड़िए ने एक बच्चे पर हमला किया था जिसके बाद वन विभाग ने निगरानी बढ़ाने का दावा किया था, लेकिन अब फिर वैसी ही घटना ने सबको डरा दिया है।
ड्रोन से की जा रही तलाश
घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। रेंजर ने बताया कि भेड़ियों की तलाश के लिए ड्रोन कैमरे की मदद ली जा रही है। खेतों और आसपास के जंगलों में तलाशी अभियान चल रहा है। गांव के चारों तरफ जाल बिछाने और रात में गश्त बढ़ाने का आदेश दिया गया है। रेंजर ने कहा, “मांस के टुकड़े घर से लगभग 200 मीटर दूर मिले हैं। जो भी जंगली जानवर है, उसे जल्द पकड़ने की कोशिश की जा रही है।”
गांववालों में गुस्सा और डर
गांववालों में डर के साथ गुस्सा भी है। लोगों का कहना है कि 15 दिन पहले हुए हमले के बाद भी वन विभाग ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया। ग्रामीणों का कहना है कि अब बच्चों को घर के बाहर सुलाना तो दूर, अकेले खेलने भी नहीं भेजा जा रहा है। गांव की महिलाओं ने प्रशासन से मांग की है कि आदमखोर भेड़ियों को जल्द पकड़ा जाए और गांव के आसपास रात में सर्च लाइट व पेट्रोलिंग की जाए।
पूरे गांव में मातम, बच्ची के परिवार का बुरा हाल
शानवी की मौत से गांव में मातम छा गया है। हर कोई कह रहा है कि मां की गोद से बच्ची को उठा ले जाना दिल दहला देने वाला है।लोगों का कहना है कि अब गांव में रातें डर के साये में गुजर रही हैं।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *



