‘रीलबाज पुलिसवालों’ पर Yogi सरकार का एक्शन, त्योहारों की ड्यूटी से बाहर होंगे सेल्फीबाज अफसर
- Ankit Rawat
- 04 Nov 2025 06:50:10 PM
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक बार फिर प्रशासनिक अनुशासन पर जोर दिया है। उन्होंने साफ कहा कि त्योहारों और मेलों में तैनात पुलिसकर्मियों को अपनी जिम्मेदारी पूरी ईमानदारी से निभानी होगी। जो पुलिसकर्मी ड्यूटी के दौरान ‘रील’ बनाते हैं, उनकी ऐसी जगहों पर तैनाती नहीं की जाएगी। सीएम योगी ने कहा कि पर्व-त्योहारों और मेलों में “स्वच्छता, सुरक्षा और सतर्कता” को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाए।
पर्व-त्योहारों पर पुलिस से उम्मीदें
सीएम योगी ने सोमवार देर रात कानून-व्यवस्था, आईजीआरएस, सीएम हेल्पलाइन और आने वाले त्योहारों की तैयारियों की समीक्षा की। इस बैठक में प्रदेश के सभी कमिश्नर, डीएम और एसएसपी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जुड़े थे। उन्होंने कहा कि त्योहारों पर लोगों की सुरक्षा और सुविधा सुनिश्चित करना हर अधिकारी और पुलिसकर्मी का कर्तव्य है। यह केवल प्रशासनिक काम नहीं बल्कि सेवा और संवेदना से जुड़ा दायित्व है।
घाटों और मेलों में होगी सख्त निगरानी
मुख्यमंत्री ने कहा कि स्नान घाटों और मेलों में किसी भी तरह का अराजक माहौल नहीं बनने देना है। इन जगहों पर रोशनी, सीसीटीवी कैमरे, फ्लोटिंग बैरियर, स्वास्थ्य उपकेंद्र, मोबाइल टॉइलट और चेंजिंग रूम जैसी सुविधाएं पहले से तैयार रहनी चाहिए। घाटों पर एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीमें तैनात की जाएं। उन्होंने सख्त लहजे में कहा कि बिना लाइफ जैकेट के किसी भी नाविक या पर्यटक को बोटिंग की अनुमति न दी जाए।
किसानों और मजदूरों के लिए भी निर्देश
योगी ने धान खरीद को लेकर कहा कि किसानों को किसी भी तरह की असुविधा न हो। धान खरीद में बिचौलियों की भूमिका बर्दाश्त नहीं की जाएगी। हर जिले में खाद और बीज की पर्याप्त व्यवस्था की जाए। हाल की बारिश से प्रभावित फसलों का तुरंत सर्वे कर मुआवजा दिया जाए। उन्होंने गो-आश्रय स्थलों की भी समीक्षा की और कहा कि हर गोवंश को चारा, पानी और इलाज की सुविधा मिलनी चाहिए।
मानदेय कर्मियों को समय पर भुगतान
सीएम योगी ने निर्देश दिए कि आशा, आंगनबाड़ी, रसोइया और मानदेय पर काम करने वाले सभी कर्मियों को हर माह समय पर भुगतान किया जाए। अवैध खनन पर उन्होंने सख्ती दिखाते हुए कहा कि स्पेशल टीम गठित कर औचक निरीक्षण करवाएं। जहां भी गड़बड़ी मिले, वहां अधिकारियों पर सीधी कार्रवाई होगी।
यूपी के विकास पर फोकस
मुख्यमंत्री ने “विकसित उत्तर प्रदेश @2047” अभियान की समीक्षा की। उन्होंने बताया कि अब तक 72 लाख से ज्यादा सुझाव मिले हैं। सीएम ने कहा कि इस अभियान को जनभागीदारी का रूप दिया जाए ताकि जनता के सुझावों से उत्तर प्रदेश के विकास का रोडमैप और मजबूत बने।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *



