कभी थे सख्त अफसर, अब फंसे जांच के घेरे में! डीएसपी ऋषिकांत शुक्ला की ‘शाही शादी’ बनी मुसीबत
- Shubhangi Pandey
- 05 Nov 2025 05:03:39 PM
कानपुर पुलिस में सख्त और ईमानदार छवि के लिए पहचाने जाने वाले डीएसपी ऋषिकांत शुक्ला आज गंभीर आरोपों से घिरे हैं। निलंबन के बाद उनके खिलाफ चल रही विजिलेंस और एसआईटी की जांच में रोज नए खुलासे हो रहे हैं। रिपोर्ट में पता चला कि शुक्ला की संपत्ति उनकी आय से कई गुना ज्यादा है। वहीं, मार्च में उनके बेटे की हुई शाही शादी ने पूरे प्रदेश में हलचल मचा दी है।
200 करोड़ के रिसॉर्ट में बेटे की शादी
मार्च में कानपुर के मशहूर इटरनिटी रिसॉर्ट में शुक्ला के बेटे की शादी फिल्मी अंदाज़ में हुई थी। बताया जा रहा है कि ये वही आलीशान रिसॉर्ट है जिसकी कीमत 200 से 250 करोड़ रुपये तक है। शादी में 18 जिलों के बीजेपी जिलाध्यक्ष, कई सांसद, विधायक और बड़े अफसर शामिल हुए थे।
एक वीडियो भी वायरल हुआ था जिसमें कई आईपीएस अफसर डांस फ्लोर पर झूमते दिखे। इसके बाद सोशल मीडिया से लेकर पुलिस महकमे तक चर्चा तेज हो गई थी।
28 साल की नौकरी में 100 करोड़ की संपत्ति
विजिलेंस रिपोर्ट में सामने आया कि शुक्ला ने अपनी 28 साल की नौकरी में करीब 100 करोड़ की संपत्ति खड़ी की। उनके नाम पर कानपुर के पॉश इलाके आर्यनगर में 11 दुकानें, चार मंजिला इमारतें, गेस्ट हाउस, रियल एस्टेट में निवेश और कई कंपनियों में हिस्सेदारी है। जांच एजेंसियां अब ये पता लगाने में जुटी हैं कि उनकी वास्तविक आय से इतनी बड़ी संपत्ति कैसे बनी।
शुक्ला बोले – शादी में मेरा एक पैसा नहीं लगा
डीएसपी ऋषिकांत शुक्ला ने सभी आरोपों से इनकार किया है। उनका कहना है कि ये मेरे बेटे की शादी थी, बेटी की नहीं। बारात मैं लेकर गया था लेकिन पूरा आयोजन लड़की वालों ने किया। अगर उन्होंने 200 करोड़ के रिसॉर्ट को चुना तो मैं मना कैसे करता। उसमें मेरा एक पैसा नहीं लगा। हालांकि उनके इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर नई बहस शुरू हो गई कि अगर सब खर्च लड़कीवालों ने किया तो शादी में इतने नेता और अफसर क्यों मौजूद थे।
‘नेताओं से रिश्ते रखना कोई गुनाह नहीं’
राजनीतिक हस्तियों की मौजूदगी पर शुक्ला ने कहा कि अगर अपराधी मुझसे डरते हैं और नेता मेरा सम्मान करते हैं तो इसमें गलत क्या है। नेताओं से अच्छे संबंध होना अपराध नहीं है। उन्होंने दावा किया कि उनके खिलाफ कुछ लोग साजिश कर रहे हैं जो उनकी लोकप्रियता से परेशान हैं।
‘एनकाउंटर स्पेशलिस्ट’ से विवादों के घेरे में
कानपुर पुलिस के पुराने अफसर बताते हैं कि शुक्ला कभी ‘एनकाउंटर स्पेशलिस्ट’ के नाम से जाने जाते थे। कई बड़े अपराधियों को उन्होंने ढेर किया। लेकिन अब वही अफसर आरोपों और जांचों के घेरे में हैं। विजिलेंस अब शादी में हुए खर्च और रिसॉर्ट बुकिंग की हर डिटेल खंगाल रही है। आगे की रिपोर्ट में सच्चाई सामने आने की उम्मीद है।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *



