देव दीपावली पर काशी के घाट 25 लाख दीपों की रौशनी से जगमगाए, नमो घाट से लेकर दशाश्वमेध तक दिखा अद्भुत नजारा
- Shubhangi Pandey
- 05 Nov 2025 07:58:55 PM
देव दीपावली पर काशी ने एक बार फिर पूरे देश का ध्यान अपनी ओर खींच लिया। वाराणसी के 84 घाटों पर करीब 25 लाख दीपों की रोशनी से ऐसा नजारा बना कि गंगा का हर लहराता जल दीपों की झिलमिल में सुनहरा दिखने लगा। नमो घाट से लेकर अस्सी घाट तक हर जगह लोगों की भीड़ उमड़ी रही और माहौल पूरी तरह भक्ति और उत्साह से भर गया।
सीएम योगी ने क्रूज से देखा अद्भुत नज़ारा
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नमो घाट से देव दीपावली महाउत्सव का शुभारंभ किया। इसके बाद वो क्रूज के जरिए 84 घाटों का भ्रमण करते हुए दीपों की अनगिनत रोशनी का आनंद लेते नजर आए। उनके साथ स्थानीय विधायक और मंत्री भी मौजूद थे। घाटों पर सजी रंगीन रोशनियों और सजावट ने काशी को एक दिव्य रूप दे दिया। शहर के हर कोने से सिर्फ एक ही आवाज गूंज रही थी हर हर महादेव।
काशी विश्वनाथ मंदिर में भव्य पूजा और आरती
श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में इस खास मौके पर विशेष पूजा और आरती का आयोजन हुआ। मंदिर को फूलों और रंगीन लाइटों से ऐसा सजाया गया कि पूरा परिसर दीपों की उजास में नहा गया। हजारों श्रद्धालु बाबा के दर्शन के लिए पहुंचे और भक्ति भाव से आरती में शामिल हुए। मंदिर परिसर में गूंजते भजन-कीर्तन और घंटियों की ध्वनि ने माहौल को और भी पवित्र बना दिया।
दशाश्वमेध घाट पर देशभक्ति और भक्ति का संगम
दशाश्वमेध घाट पर देव दीपावली के दौरान शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी गई। सेना और एनडीआरएफ के जवानों की मौजूदगी ने इस आयोजन को और खास बना दिया। घाट पर 21 बटुकों और 42 कन्याओं ने भव्य आरती की, जिससे वहां का दृश्य दिव्य और भावनात्मक दोनों बन गया।
“I Love Kashi” थीम से सजा बबुआ पांडेय घाट
बबुआ पांडेय घाट को इस बार “I Love Kashi” की थीम पर सजाया गया। स्थानीय युवाओं ने 15,000 दीपों से “I Love Kashi” का सुंदर स्लोगन लिखा, जिसने सबका ध्यान खींच लिया। ये पहल काशी की संस्कृति और पहचान को दुनिया के सामने नए अंदाज में दिखाने का एक प्रयास थी।
देव दीपावली की रात काशी वाकई जगमगा उठी। गंगा पार से जब लोगों ने इन लाखों दीपों का दृश्य देखा तो हर किसी ने एक ही बात कही ऐसा दिव्य नजारा शायद स्वर्ग में भी न दिखे।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *



