क्या नोएडा एयरपोर्ट के पास सिंगापुर बसेगा? हाई कमिश्नर बोले – यूपी में निवेश को लेकर बेहद उत्साहित !
- Shubhangi Pandey
- 08 Nov 2025 07:24:49 PM
उत्तर प्रदेश में विदेशी निवेश को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। सिंगापुर के हाई कमिश्नर साइमन वॉग ने शुक्रवार को इन्वेस्ट यूपी कार्यालय का दौरा किया और राज्य में निवेश के नए अवसरों पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि जेवर नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट निवेशकों के लिए भारत का अगला बड़ा हब बन रहा है। सिंगापुर की कंपनियां यहां डाटा सेंटर, लिथियम बैटरी, एमआरओ और कचरा प्रबंधन परियोजनाओं में निवेश करने की योजना बना रही हैं।
हाई कमिश्नर बोले – ‘बहुत उत्साहित हैं’
बैठक के दौरान साइमन वॉग ने कहा कि उत्तर प्रदेश ने हाल के कुछ सालों में जबरदस्त प्रगति की है। इंफ्रास्ट्रक्चर, इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट, कनेक्टिविटी और ईज ऑफ डूइंग बिजनेस के मामले में यूपी अब देश के सबसे तेज़ी से बढ़ते राज्यों में से एक है। उन्होंने कहा, “सिंगापुर की कई कंपनियां यूपी में निवेश को लेकर बहुत उत्साहित हैं। खासकर जेवर एयरपोर्ट के आस-पास के क्षेत्रों में।” साइमन वॉग ने बताया कि सिंगापुर की कंपनियां विमान रखरखाव (MRO), ठोस कचरा प्रबंधन, फूड प्रोसेसिंग और एक्सपोर्ट-ओरिएंटेड लिथियम आयन बैटरी निर्माण जैसे क्षेत्रों में निवेश करना चाहती हैं।
सरकार ने दिया भरोसा, हर सुविधा मिलेगी निवेशकों को
बैठक में अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आयुक्त दीपक कुमार ने कहा कि यूपी सरकार सिंगापुर के निवेशकों को हर संभव सहायता देगी। उन्होंने सिंगापुर से यूपी के कुशल युवाओं को रोजगार के अवसर देने का भी आग्रह किया। बैठक में इन्वेस्ट यूपी के सीईओ विजय किरण आनंद, अपर सीईओ शशांक चौधरी और विदेश डेस्क के अधिकारी भी मौजूद रहे।
6032 SC परिवारों को मिलेगा पुनर्वास पैकेज
जेवर एयरपोर्ट के तीसरे चरण के विस्तार के दौरान जमीन अधिग्रहण से 19,000 परिवार और 30,879 व्यक्ति प्रभावित हो रहे हैं। इनमें से करीब 20% अनुसूचित जाति परिवार हैं। नोडल ऑफिसर शैलेन्द्र कुमार भाटिया ने बताया कि 6032 अनुसूचित जाति परिवारों को विशेष पुनर्वास श्रेणी में शामिल किया गया है। हर परिवार को ₹50,000 की एकमुश्त सहायता, जीवन निर्वाह भत्ता, आवास प्राथमिकता और अन्य आर्थिक मदद दी जाएगी। अन्य विस्थापित परिवारों को 1 साल तक ₹3,000 मासिक भत्ता मिलेगा ताकि उनका जीवन प्रभावित न हो।
‘विकास के साथ सामाजिक न्याय भी जरूरी’
नोडल ऑफिसर भाटिया ने कहा कि सरकार का लक्ष्य सिर्फ विकास नहीं बल्कि सामाजिक न्याय और समान अवसर सुनिश्चित करना भी है। उन्होंने कहा, “हम चाहते हैं कि एयरपोर्ट प्रोजेक्ट से किसी परिवार को नुकसान न पहुंचे। विकास के साथ सभी समुदायों का संतुलित उत्थान हमारी प्राथमिकता है।”
बता दें कि सिंगापुर की बढ़ती दिलचस्पी और यूपी सरकार की तैयारियों से साफ है कि जेवर एयरपोर्ट अब सिर्फ भारत का नहीं, बल्कि अंतरराष्ट्रीय निवेश का बड़ा केंद्र बनने जा रहा है। अगर सिंगापुर की कंपनियां यहां उतरती हैं तो नोएडा के पास जल्द ही ‘मिनी सिंगापुर’ जैसा आधुनिक औद्योगिक शहर बस सकता है।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *



