राधा-कृष्ण से मिली प्रेरणा! मुस्लिम लड़की ने अपनाया सनातन धर्म, बनी अन्नू शर्मा और रचाई शादी
- Shubhangi Pandey
- 09 Nov 2025 03:18:59 PM
उत्तर प्रदेश के बरेली से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है। यहां एक मुस्लिम लड़की ने भगवान कृष्ण और राधा रानी से प्रेरित होकर हिंदू धर्म अपनाया और अपने प्रेमी आदर्श शर्मा के साथ हिंदू रीति-रिवाज से शादी कर ली। लड़की का कहना है कि उसे हमेशा से सनातन धर्म की परंपराएं और भगवान कृष्ण का जीवन बहुत पसंद था।
कृष्ण-राधा के प्रेम से हुई प्रेरित
मामला हाफिजगंज थाना क्षेत्र के लाड़पुर उस्मानपुर गांव का है। यहां की रहने वाली अनम अंसारी ने बताया कि उसे बचपन से ही राधा-कृष्ण की कहानियां और उनकी पूजा आकर्षित करती थी। धीरे-धीरे उसमें भगवान के प्रति आस्था बढ़ती गई और वो हिंदू धर्म अपनाना चाहती थी। आखिरकार उसने अपनी इच्छा पूरी करते हुए सनातन धर्म को अपनाया और नाम बदलकर अन्नू शर्मा रख लिया।
सोशल मीडिया पर हुई मुलाकात, प्यार में बदली दोस्ती
अन्नू ने बताया कि कुछ महीने पहले उसकी मुलाकात पीलीभीत के रहने वाले आदर्श शर्मा से सोशल मीडिया पर हुई थी। बातचीत शुरू हुई तो दोनों के बीच दोस्ती हो गई, फिर ये रिश्ता प्यार में बदल गया। जब दोनों ने शादी करने का फैसला किया तो परिवार वालों ने सख्त विरोध किया। लेकिन अन्नू ने कहा कि वो अपनी मर्जी से जीवन का फैसला करेगी और घर छोड़कर आदर्श के पास चली गई।
मंदिर में रचाई दोनों ने शादी
शनिवार को बरेली के शिव मंदिर में दोनों ने हिंदू रीति-रिवाज से सात फेरे लिए। शादी से पहले अन्नू ने सनातन धर्म को अपनाने की घोषणा की। उसने कहा कि अब वो पूरी तरह हिंदू धर्म की परंपराओं का पालन करेगी, पूजा-पाठ करेगी और भगवान कृष्ण-राधा की भक्ति में जीवन बिताएगी।
परिवार से खतरे की आशंका
अन्नू ने बताया कि उसके परिवार वाले इस शादी से नाराज हैं और उसे जान का खतरा है। उसने एसएसपी बरेली को पत्र देकर सुरक्षा की मांग की है। अन्नू का कहना है, "मैंने अपनी मर्जी से शादी की है, लेकिन मुझे डर है कि मेरा परिवार नुकसान पहुंचा सकता है। मैं अब सिर्फ अपने पति के साथ शांति और सम्मान से रहना चाहती हूं।"
‘धर्म नहीं, सच्चा प्यार जोड़े रखता है’
अन्नू ने कहा कि उसका और आदर्श का रिश्ता धर्म पर नहीं, बल्कि सच्चे प्यार पर बना है। उसने कहा कि राधा-कृष्ण के प्रेम ने उसे सिखाया कि प्यार सीमाओं से परे होता है। "मैंने किसी के दबाव में नहीं, बल्कि अपने दिल की आवाज सुनकर ये फैसला लिया है," अन्नू ने कहा।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *



