योगी बोले- अब देश में दूसरा जिन्ना नहीं पैदा होगा, अगर हुआ तो...
- Shubhangi Pandey
- 10 Nov 2025 05:41:02 PM
सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर गोरखपुर में आयोजित राष्ट्रीय एकता यात्रा को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हरी झंडी दिखाई। इस मौके पर उन्होंने तीखा संदेश देते हुए कहा कि अब भारत में कोई दूसरा जिन्ना पैदा नहीं होने पाएगा। अगर कोई जिन्ना पैदा हुआ तो उसे दफन कर दिया जाएगा। योगी ने कहा कि हमें सतर्क रहना होगा ताकि देश में दोबारा विभाजन जैसी स्थिति न बने।
सीएम योगी का सख्त संदेश
मुख्यमंत्री ने कहा कि आज कुछ लोग फिर से भाषा और जाति के नाम पर समाज को बांटने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन हमें याद रखना होगा कि राष्ट्र सबसे ऊपर है। उन्होंने कहा कि सरदार पटेल ने देश की 562 रियासतों को एक सूत्र में बांधा था, मगर कांग्रेस ने उन्हें वह सम्मान कभी नहीं दिया जिसके वे हकदार थे।
“वंदे मातरम” अब हर स्कूल में गूंजेगा
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ऐलान किया कि अब उत्तर प्रदेश के सभी स्कूलों में वंदे मातरम गीत का गायन अनिवार्य होगा। उन्होंने कहा कि यही गीत था जिसने आजादी की लड़ाई के दौरान अंग्रेजों की नींव हिला दी थी। योगी ने कहा कि जिन्ना ने वंदे मातरम का विरोध किया था और अगर उस वक्त कांग्रेस ने जिन्ना का विरोध किया होता तो देश का बंटवारा कभी नहीं होता।
बिहार के मतदाताओं को भी दिया संदेश
योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर से बिहार के मतदाताओं को भी संदेश दिया। उन्होंने कहा कि कुछ लोग बिहार और देश में भाषा और जाति के नाम पर मतदाताओं को बांटने की साजिश कर रहे हैं, लेकिन जनता को इन ताकतों से सावधान रहना होगा। उन्होंने जिन्ना की विभाजनकारी सोच का जिक्र करते हुए कहा कि भारत अब उस दौर में नहीं लौटेगा, जहां एकता खतरे में पड़े।
पूरे प्रदेश में निकलेगी “एकता पदयात्रा”
सरदार पटेल की जयंती पर बीजेपी ने पूरे प्रदेश में राष्ट्रीय एकता पदयात्रा की शुरुआत की है। इसके तहत हर विधानसभा क्षेत्र में 8 किलोमीटर लंबी पदयात्रा निकाली जाएगी। बीजेपी नेता और कार्यकर्ता इसमें शामिल होकर सरदार पटेल के विचारों को जन-जन तक पहुंचाएंगे। गोरखपुर में इस यात्रा की शुरुआत खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने की। योगी ने इस मौके पर सरदार पटेल को नमन करते हुए कहा कि दुनिया की सबसे ऊंची प्रतिमा उन्हीं की है क्योंकि उन्होंने भारत को एकता का प्रतीक बनाया। आज जब देश फिर से जाति और धर्म के नाम पर बांटने की कोशिशों का सामना कर रहा है, तब पटेल की सोच और मजबूत नेतृत्व सबसे बड़ा प्रेरणा स्रोत है।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *



