“सीएम योगी मेरी सुनेंगे…” भैंस मांगकर मदद की गुहार लगाने वाली बांदा की महिला की अर्जी वायरल, जानिए पूरा मामला
- Shubhangi Pandey
- 10 Nov 2025 06:45:09 PM
उत्तर प्रदेश के बांदा जिले की एक गरीब महिला ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मदद मांगते हुए ऐसा कदम उठाया कि अब उसकी अर्जी पूरे सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है। महिला ने सीएम पोर्टल पर ऑनलाइन एप्लिकेशन भेजकर एक भैंस देने की गुहार लगाई है। उसका कहना है कि वो भैंस के दूध से अपने बच्चों का पालन-पोषण करती थी, लेकिन दोनों भैंसों की मौत के बाद घर चलाना मुश्किल हो गया है।
“मुझे भरोसा है सीएम योगी मेरी सुनेंगे”
जवरापुर गांव की रहने वाली तकदिरन नाम की महिला ने कहा कि उसे पूरा भरोसा है कि सीएम योगी उसकी बात जरूर सुनेंगे। उसने कहा, “हमारे मुख्यमंत्री हर गरीब की सुनते हैं, मुझे यकीन है वो मेरी भी सुनेंगे।” तकदिरन ने बताया कि भैंसों की मौत के बाद उसकी कमाई का जरिया खत्म हो गया है। अब वो चाहती है कि सरकार उसकी मदद करे ताकि उसके बच्चे फिर से पढ़ाई जारी रख सकें।
मेहनत-मजदूरी से चलाती है घर
तकदिरन नरैनी तहसील के पास जवरापुर गांव की रहने वाली है। वो अली हुसैन की पत्नी है और उसके चार छोटे बच्चे हैं। महिला मेहनत-मजदूरी करके घर चलाती है और बच्चों की पढ़ाई का खर्च उठाती है। उसने बताया कि उसने गांव के कुछ लोगों से डेढ़ लाख रुपए उधार लेकर दो भैंसें खरीदी थीं। उन्हीं भैंसों के दूध से वो अपने घर का खर्च और कर्ज दोनों संभाल रही थी, लेकिन अचानक दोनों भैंसों की मौत से उसके सामने बड़ा संकट आ गया।
भैंस की मौत से टूटी महिला
तकदिरन का कहना है कि अब उसके पास कोई साधन नहीं बचा जिससे बच्चों की पढ़ाई या घर का खर्च चल सके। उसने सीएम योगी से एक भैंस देने की मांग की है ताकि फिर से जीवन पटरी पर आ सके। महिला ने कहा, “अगर एक भैंस मिल जाए तो मैं उसका दूध बेचकर बच्चों की पढ़ाई और खाना दोनों का इंतजाम कर लूंगी।”
गांव वाले बोले– सच में बहुत गरीब है तकदिरन
गांव के लोगों ने भी महिला की हालत पर सहमति जताई और कहा कि तकदिरन बहुत गरीब है। वो मेहनती है और कभी किसी से मुफ्त में कुछ नहीं मांगती। गांव वालों ने भी उम्मीद जताई है कि मुख्यमंत्री तकदिरन की इस छोटी सी मांग को जरूर पूरा करेंगे।
सोशल मीडिया पर वायरल हुई अर्जी
जैसे ही तकदिरन की अर्जी की खबर सामने आई, लोगों ने सोशल मीडिया पर इसे खूब शेयर किया। कई लोगों ने महिला की हिम्मत की तारीफ की और कहा कि सरकार को ऐसे मेहनती और जरूरतमंद लोगों की मदद जरूर करनी चाहिए।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *



