Shahjahanpur में बुलडोजर का कहर! श्मशान की जमीन पर मचा बवाल, धरने पर बैठे सपा नेता
- Ankit Rawat
- 10 Nov 2025 07:37:45 PM
उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले के जलालाबाद तहसील के रौली बौरी गांव में सोमवार को प्रशासन ने बड़ा एक्शन लिया। श्मशान घाट की सरकारी जमीन पर बने अवैध मकानों को हटाने के लिए बुलडोजर चलाया गया। तीन बुलडोजर मौके पर पहुंचते ही गांव में हड़कंप मच गया। कई मकान जमींदोज हो चुके हैं और बाकी पर कार्रवाई जारी है।
बिजली बकाया पर काटे गए 47 घरों के कनेक्शन
प्रशासन की कार्रवाई से पहले बिजली विभाग ने इन घरों के कनेक्शन काट दिए थे। बताया गया कि सभी 47 घरों पर भारी बकाया था और कनेक्शन लेने के बाद किसी ने एक भी बिल जमा नहीं किया था। कनेक्शन कटने के बाद गांव में अफरा-तफरी मच गई। कुछ लोगों ने अपना सामान समेटना शुरू कर दिया जबकि कई लोगों ने विरोध शुरू कर दिया।
ग्रामीणों का विरोध
जब बुलडोजर कार्रवाई शुरू हुई तो ग्रामीणों ने विरोध जताना शुरू किया। इसी बीच समाजवादी पार्टी के पूर्व सांसद वीरेंद्र सिंह भी मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने जब उन्हें रोकने की कोशिश की तो वो वहीं धरने पर बैठ गए। मौके पर माहौल तनावपूर्ण हो गया, जिसके बाद प्रशासन ने अतिरिक्त फोर्स तैनात कर दी ताकि स्थिति काबू में रखी जा सके।
प्रशासन ने कहा- श्मशान की जमीन पर अवैध कब्जा
एसडीएम जलालाबाद ने बताया कि गांव में जिस जमीन पर मकान बने हैं वो श्मशान घाट की सरकारी जमीन है। प्रशासन ने 45 मकान मालिकों को पहले ही नोटिस जारी किया था, जिसकी मियाद 9 नवंबर को खत्म हो चुकी है। उन्होंने कहा कि कानूनी प्रक्रिया पूरी की जा चुकी है और अब अवैध कब्जों को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
लोगों ने मांगी मोहलत
कार्रवाई के दौरान कुछ ग्रामीणों ने प्रशासन से थोड़ी मोहलत मांगी। एक परिवार की ओर से कहा गया कि बेटी की शादी तक का वक्त दे दिया जाए, लेकिन प्रशासन ने साफ कर दिया कि अब देरी नहीं होगी। निवासियों को जगह खाली करने के लिए एक घंटे का समय दिया गया था जो खत्म हो चुका है। अब बुलडोजर एक-एक करके अवैध निर्माण को गिरा रहे हैं।
भारी फोर्स की तैनाती
तनावपूर्ण माहौल को देखते हुए पुलिस और पीएसी की भारी फोर्स गांव में तैनात की गई है। कई परिवार अपना सामान ट्रैक्टर और ठेलों में भरकर दूसरी जगह जा रहे हैं। प्रशासन का कहना है कि ये कार्रवाई पूरी तरह कानूनी है और सरकारी भूमि को कब्जे से मुक्त कराना ही उद्देश्य है।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *



