UP Dowry Horror: Noida में हत्या तो Amroha में तेजाब पिलाकर मार डाला, दहेज की भेंट चढ़ी एक और ‘Nikki’!
- Ankit Rawat
- 28 Aug 2025 07:41:19 PM
उत्तर प्रदेश में दहेज की भूख ने दो महिलाओं की जिंदगी छीन ली. नोएडा में निक्की भाटी की दहेज के लिए हत्या का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था और अमरोहा में गुलफिजा को तेजाब पिलाकर मारने की दिल दहलाने वाली घटना ने समाज को झकझोर दिया है. दोनों मामलों में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई शुरू की है.
गुलफिजा को तेजाब पिलाकर मार डाला
अमरोहा के साल की गुलफिजा की ससुराल वालों ने कथित तौर पर दहेज के लिए तेजाब पिलाकर हत्या कर दी. गुलफिजा की शादी 2024 में परवेज से हुई थी. शादी के बाद से ससुराल वाले 10 लाख रुपये और एक कार की मांग कर रहे थे. पीड़िता के पिता फुरकान ने बताया कि 11 अगस्त 2025 को ससुराल वालों ने गुलफिजा को जबरन तेजाब पिलाया. गंभीर हालत में उसे दिल्ली के अस्पताल में भर्ती किया गया, लेकिन 17 दिन बाद 28 अगस्त को उसने दम तोड़ दिया. डिडौली पुलिस ने पति परवेज, आसिम, गुलिस्ता, मोनिश, सैफ, डॉ. भूरा, और बब्बू के खिलाफ FIR दर्ज की है. सीओ सिटी शक्ति सिंह ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद दहेज हत्या की धाराएं जोड़ी जाएंगी और आरोपियों की गिरफ्तारी होगी.
निक्की भाटी की भी हुई थी दहेज के लिए हत्या
नोएडा के सिरसा गांव में 26 साल निक्की भाटी की 21 अगस्त 2025 को दहेज के लिए हत्या ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया था. अभी ये मामला शांत नहीं हुआ कि अमरोहा से भी ऐसा मामला सामने आ गया. बता दें कि निक्की की शादी 2016 में विपिन भाटी से हुई थी. ससुराल वालों ने शादी में स्कॉर्पियो SUV, मोटरसाइकिल और गहने लेने के बाद भी 36 लाख रुपये और लग्जरी कार की मांग की. निक्की की बहन कंचन जो विपिन के भाई रोहित की पत्नी है उसने बताया कि ससुराल वाले निक्की को लगातार प्रताड़ित करते थे. 21 अगस्त को विपिन ने निक्की को पीटा, तेजाब डाला और आग लगा दी.
निक्की के 6 साल के बेटे ने कहा था, “पापा ने मम्मी पर कुछ डाला, थप्पड़ मारा, फिर लाइटर से आग लगा दी.” निक्की की 70% जलने के बाद सफदरजंग अस्पताल में मौत हो गई थी. पुलिस ने विपिन, उनकी मां दया, पिता सतवीर, और भाई रोहित को गिरफ्तार किया. विपिन को भागने की कोशिश में पैर में गोली भी लगी है.
दोनों मामलों में पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता (BNS) के तहत हत्या, मारपीट, और साजिश की धाराओं में केस दर्ज किए हैं. राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) ने नोएडा मामले में सख्त कार्रवाई और गवाहों की सुरक्षा की मांग की है. समाजवादी पार्टी की महिला विंग ने भी इन अपराधों की निंदा की है. ये घटनाएं दहेज प्रथा और महिलाओं के खिलाफ हिंसा पर गंभीर सवाल उठाती हैं. क्या कड़े कानून और जागरूकता इस सामाजिक बुराई को खत्म कर पाएंगे? इन घटनाओं ने पूरे देश को सोचने पर मजबूर कर दिया है.
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *



