Ghaziabad में पुलिस का ताबड़तोड़ एक्शन: बदमाशों में भारी दहशत, 3 मुठभेड़ों में 7 बदमाश गिरफ्तार
- Ankit Rawat
- 31 Aug 2025 08:18:05 PM
गाजियाबाद में अपराधियों पर नकेल कसने के लिए पुलिस ने रविवार को ताबड़तोड़ कार्रवाई की। तीन अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हुई मुठभेड़ में पुलिस ने 7 शातिर बदमाशों को दबोच लिया। इनमें से पांच के पैर में गोली लगी, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया। बदमाशों के पास से तमंचे, कारतूस, चोरी की गाड़ियां, बाइक और नेपाली करेंसी बरामद हुई। ये बदमाश दिल्ली-NCR में गाड़ी चोरी और लूट की वारदातों में शामिल थे।
लिंक रोड में गाड़ी चोरों पर शिकंजा
सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) श्वेता यादव ने बताया कि रविवार तड़के लिंक रोड थाना पुलिस सूर्य नगर रेलवे पुल के पास चेकिंग कर रही थी। तभी एक स्विफ्ट और ब्रेजा कार संदिग्ध हालत में दिखी। पुलिस ने रुकने का इशारा किया लेकिन चालकों ने गाड़ी भगाने की कोशिश की। पीछा करने पर बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में फारूक सलमानी (निवाड़ी) और शाहनवाज उर्फ गोलू (मोदीनगर) के पैर में गोली लगी। दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया। इनके पास से दो चोरी की कारें, तमंचे और कारतूस बरामद हुए। फारूक पर 19 और शाहनवाज पर 13 मुकदमे यूपी और उत्तराखंड में दर्ज हैं। ये शातिर चोर फर्जी नंबर प्लेट लगाकर चोरी की गाड़ियां बेचते थे।
कवि नगर में तीन बदमाश पकड़े
एसीपी भास्कर वर्मा ने बताया कि कवि नगर थाना पुलिस तड़के चेकिंग कर रही थी। इस दौरान एक बाइक और कार में कुछ संदिग्ध दिखे। पुलिस ने रुकने का इशारा किया लेकिन बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में गुड्डू और हेम सिंह के पैर में गोली लगी, जबकि तीसरा बदमाश मोनू शर्मा भागते वक्त पकड़ा गया। इनके पास से स्विफ्ट कार, बाइक, तमंचे, कारतूस और नेपाली करेंसी मिली। ये बदमाश लूट की कई वारदातों में शामिल थे और इनके खिलाफ कई मुकदमे दर्ज हैं।
बापूधाम में दो बदमाश धरे गए
बापूधाम थाना पुलिस ने रविवार रात चेकिंग के दौरान दो बाइक सवारों को रोका। बदमाशों ने पुलिस पर गोली चलाई जिसके जवाब में पुलिस ने फायरिंग की। इसमें रवि के पैर में गोली लगी जबकि राजू को मौके पर दबोच लिया गया। रवि को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया। इनके पास से तमंचा, कारतूस और चोरी की बाइक बरामद हुई। ये दोनों NCR में चोरी और लूट की घटनाओं में सक्रिय थे।
7 बदमाशों से पुलिस ने क्या किया बरामद
पुलिस ने कुल सात बदमाशों से 5 तमंचे, 7 खोखा कारतूस, 5 जिंदा कारतूस, 3 कारें, 2 बाइक, गाड़ी चोरी के औजार और नेपाली करेंसी बरामद की। ये बदमाश शातिर तरीके से दिल्ली-NCR में गाड़ी चोरी और लूट की वारदातों को अंजाम देते थे। कुछ बदमाश चोरी की गाड़ियों को फर्जी दस्तावेजों के साथ बेचते थे, तो कुछ कबाड़ में बेच देते थे।
गाजियाबाद पुलिस ने तीन मुठभेड़ में सात बदमाशों को गिरफ्तार कर NCR में अपराध पर लगाम लगाने का मजबूत संदेश दिया है। चोरी की गाड़ियां, तमंचे और नेपाली करेंसी की बरामदगी से साफ है कि ये बदमाश संगठित गिरोह का हिस्सा थे। पुलिस की सतर्कता और त्वरित कार्रवाई ने अपराधियों के हौसले पस्त कर दिए हैं।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *



