Nikki हत्याकांड का नया मोड़, फोन गायब, बहन Kanchan का बड़ा खुलासा, पुलिस के हाथ खाली!
- Shubhangi Pandey
- 31 Aug 2025 08:36:12 PM
ग्रेटर नोएडा के निक्की हत्याकांड में हर दिन नए खुलासे हो रहे हैं। इस मामले ने अब और रहस्यमयी मोड़ ले लिया है। निक्की की बहन कंचन ने बताया कि घटना के बाद वो बेहोश हो गई थीं। निक्की का मोबाइल फोन कहां है इस बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं है। कंचन ने ये भी कहा कि निक्की के पास कोई पेन ड्राइव नहीं थी। पुलिस भी इस मामले में मोबाइल की बरामदगी पर चुप्पी साधे हुए है। सोशल मीडिया पर इस हत्याकांड को लेकर तरह-तरह की कहानियां वायरल हो रही हैं जो जांच को और उलझा रही हैं।
मोबाइल फोन है अहम सुराग
निक्की और कंचन इंस्टाग्राम पर अपने बुटीक और ब्यूटी पार्लर के लिए रील्स बनाकर प्रचार करती थीं। आरोपी विपिन और निक्की के बीच इसी सोशल मीडिया एक्टिविटी और बुटीक को लेकर अनबन की बात सामने आई है। गांव वालों और विपिन के परिजनों का कहना है कि निक्की की सोशल मीडिया की सक्रियता से विवाद बढ़ा। ऐसे में निक्की का फोन इस केस में बड़ा सुराग हो सकता है। पुलिस को फोन से विपिन की हरकतों और अन्य संदिग्ध कनेक्शन्स का पता चल सकता है, लेकिन फोन अभी तक नहीं मिला।
पुलिस ने क्या बरामद किया?
पुलिस ने घटनास्थल से थिनर की बोतल और लाइटर जैसी चीजें बरामद की हैं। लेकिन निक्की का मोबाइल अब तक गायब है। निक्की के परिजनों का आरोप है कि विपिन के कई अन्य युवतियों से भी संपर्क थे। इस बीच पुलिस ने फोर्टिस अस्पताल में निक्की के बयान को अहम सबूत माना है। 21 अगस्त को निक्की को सिरसा स्थित ससुराल में झुलसने के बाद फोर्टिस अस्पताल ले जाया गया था। वहां डॉ. यसीन ने सबसे पहले निक्की को देखा। निक्की ने डॉक्टर और नर्स को बताया था कि सिलिंडर फटने से वो झुलस गईं। पुलिस ने इन डॉक्टर और नर्स के बयान दर्ज किए हैं।
सोशल मीडिया वीडियो बने सिरदर्द
सोशल मीडिया पर दो वीडियो वायरल हो रहे हैं। एक वीडियो में विपिन बदहवास हालत में दिख रहा है जिसे घटना के समय का बताया जा रहा है। दूसरा वीडियो विपिन के परिवार ने शेयर किया जिसमें वो गाड़ी धोते नजर आ रहा है। ये वीडियो पुलिस की जांच को और पेचीदा बना रहे हैं। डीजीसी क्राइम ब्रह्मजीत भाटी ने बताया कि आरोपियों ने अभी तक जमानत के लिए कोई अर्जी नहीं दी है। कोतवाली प्रभारी धर्मेंद्र शुक्ल ने कहा कि जांच जारी है।
सीसीटीवी फुटेज का नया दांव
विपिन के परिजनों ने जमानत के लिए कोर्ट में सीसीटीवी फुटेज वाली पेन ड्राइव सौंपी है। उनका दावा है कि निक्की को अस्पताल ले जाने वाली गाड़ी में निक्की की सास दया, ससुर सतवीर और देवर देवेंद्र मौजूद थे। इस बीच पुलिस और परिजनों के बीच बयानों का टकराव जांच को और जटिल बना रहा है। निक्की हत्याकांड अब रहस्यों का जाल बन चुका है। फोन के गायब होने से लेकर सोशल मीडिया वीडियो तक हर नया खुलासा इस केस को और उलझा रहा है। पुलिस की चुप्पी और परिजनों के दावे इस मामले को और गर्माए हुए हैं।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *



