Noida GST Scam: पान मसाला की गाड़ी पर जुर्माने में गड़बड़ी, 9 अफसरों पर गिरी गाज
- Shubhangi Pandey
- 11 Sep 2025 11:51:02 AM
गौतमबुद्ध नगर के राज्य कर (एसजीएसटी) विभाग में इस समय सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है. विभागीय कामकाज को लेकर अफसरों के बीच मतभेद, आरोप-प्रत्यारोप और गोपनीय जांचों ने माहौल को तनावपूर्ण बना दिया है. अब पान मसाले से लदी एक गाड़ी पर कई बार अलग-अलग जुर्माना लगाने का मामला सामने आया है, जिससे विभाग की कार्यशैली पर गंभीर सवाल उठे हैं.
एक जैसे केस लेकिन कार्रवाई अलग-अलग
सूत्रों के मुताबिक 11 अगस्त को गाजियाबाद जोन में जांच दल की टीम ने पान मसाला और तंबाकू से भरी एक गाड़ी को पकड़ा था. नियम के मुताबिक उस पर टैक्स और जुर्माना लगाया गया. लेकिन बाद में पता चला कि इस गाड़ी पर जो आकलन किया गया, वो बेहद कम और अनियमित था. जब इस पूरे प्रकरण की गोपनीय जांच कराई गई तो आरोप सही पाए गए. जांच रिपोर्ट सामने आने के बाद शासन को 9 अधिकारियों के निलंबन की सिफारिश भेजी गई है.
जांच रिपोर्ट बनी विवाद की वजह
ये कार्रवाई सामने आने के बाद विभाग में आंतरिक कलह और ज्यादा बढ़ गई है. खास बात ये है कि जिन 9 अधिकारियों पर निलंबन की सिफारिश भेजी गई है, उनमें से अधिकतर ने पहले ही नोएडा जोन के अपर आयुक्त के खिलाफ उत्पीड़न की शिकायत दर्ज कराई थी. ऐसे में अब इस पूरे मामले को लेकर तरह-तरह की चर्चा है. कुछ अफसर इसे जवाबी कार्रवाई मान रहे हैं तो कुछ लोग इसे विभागीय राजनीति का नतीजा बता रहे हैं.
वरिष्ठ अधिकारी ने बनाई दूरी
मामला तूल पकड़ते देख अधिकारियों ने इस पर चुप्पी साध ली है. अपर आयुक्त राज्य कर (एसजीएसटी) गौतमबुद्ध नगर संदीप भागिया ने साफ कहा कि ये पूरी तरह गोपनीय जांच है और इसकी रिपोर्ट सार्वजनिक नहीं की जा सकती. उन्होंने किसी भी तरह की टिप्पणी करने से इनकार कर दिया.
विभाग की साख पर उठ रहे सवाल
पान मसाला की गाड़ी पर जुर्माना लगाने से जुड़ा ये विवाद सिर्फ 9 अफसरों के निलंबन तक सीमित नहीं है, बल्कि पूरे विभाग की साख पर भी सवाल खड़े कर रहा है. कारोबारी संगठनों से लेकर आम करदाताओं के बीच ये चर्चा जोर पकड़ रही है कि विभाग में कामकाज नियमों से ज्यादा दबाव और रिश्तों के हिसाब से चल रहा है.
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *



