Noida GST Fraud News: नोएडा की दो बड़ी फर्मों का खुला राज, करोड़ों का GST घोटाला, 3.43 करोड़ की वसूली
- Shubhangi Pandey
- 11 Sep 2025 11:56:23 AM
नोएडा में जीएसटी घोटाले का बड़ा मामला सामने आया है. राज्य कर विभाग (एसजीएसटी) की टीम ने सेक्टर-15 और सेक्टर-57 की दो कंपनियों पर छापा मारकर इनपुट टैक्स क्रेडिट (आईटीसी) की धोखाधड़ी का पर्दाफाश किया. जांच में सामने आया कि दोनों फर्मों ने गलत तरीके से करोड़ों का आईटीसी क्लेम किया था. कार्रवाई के बाद विभाग ने दोनों से कुल 3.43 करोड़ रुपये वसूल कर राजकीय कोष में जमा करा दिए.
सेक्टर-15 की कोचिंग फर्म ने किया फर्जी क्लेम
एसजीएसटी के अपर आयुक्त ग्रेड-दो विवेक आर्य ने बताया कि नोएडा रेंज की टीम ने ये कार्रवाई की. जांच में पता चला कि सेक्टर-15 स्थित एक कोचिंग सेवा प्रदाता फर्म ने कंस्ट्रक्शन और इंटीरियर डेकोरेशन पर 1.04 करोड़ रुपये का आईटीसी गलत तरीके से क्लेम किया था. नियमों के मुताबिक इस तरह का आईटीसी मान्य नहीं है. जब टीम ने फर्म से पूछताछ की तो कंपनी ने अपनी गलती मान ली और 9 सितंबर को 85.85 लाख रुपये की राशि विभाग को वापस कर दी.
बैटरी कंपनी ने 2.57 करोड़ का खेल किया
दूसरा मामला सेक्टर-57 की एक फर्म से जुड़ा है जो लिथियम आयन बैटरी और पावर बैंक की असेंबलिंग और बिक्री का काम करती है. जांच में खुलासा हुआ कि इस कंपनी ने वित्तीय वर्ष 2022-23 में 2.57 करोड़ रुपये का आईटीसी क्लेम किया था जबकि ये रकम जीएसटीआर-2बी में उपलब्ध ही नहीं थी. इसके अलावा कंपनी के पास 6.63 लाख रुपये का स्टॉक भी घोषित मात्रा से कम निकला. टीम ने जब सबूतों के साथ कंपनी से सवाल किए तो फर्म ने अपनी गलती स्वीकार की और पूरी 2.57 करोड़ रुपये की राशि जमा करा दी.
विशेष जांच दल ने किया ऑपरेशन
इस पूरी कार्रवाई का नेतृत्व विशेष अनुसंधान शाखा के संयुक्त आयुक्त आलोक कुमार ने किया. जांच दल में उपायुक्त निखिल बाजपेई, सहायक आयुक्त अजय कुमार श्रीवास, राज्य कर अधिकारी कृष्ण नारायण शर्मा, राघवेंद्र प्रताप सिंह और प्रशासनिक अधिकारी सुनील कुमार शामिल थे. टीम की सटीक जांच और लगातार निगरानी के चलते इतना बड़ा घोटाला पकड़ में आया.
GST विभाग की सख्ती से बढ़ा दबाव
दोनों मामलों के सामने आने के बाद जीएसटी विभाग ने साफ कर दिया है कि किसी भी तरह की टैक्स चोरी बर्दाश्त नहीं की जाएगी. अधिकारियों का कहना है कि टैक्स चोरी करने वालों पर इसी तरह की छापेमारी और कड़ी कार्रवाई होती रहेगी.
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *



