Ghaziabad Missing Case: कारोबारी का बेटा 30 घंटे से लापता, Yamuna Expressway पर मिली कार से टूटी चेन और घड़ी बरामद!
- Ankit Rawat
- 11 Sep 2025 01:08:49 PM
गाजियाबाद के नेहरू नगर में रहने वाले नामी पत्थर व्यापारी मनीष गुप्ता का 25 साल का बेटा शशांक गुप्ता मंगलवार दोपहर से रहस्यमयी हालात में गायब है. घर का ये लाडला अचानक लापता हो गया तो परिवार में हड़कंप मच गया. परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने तलाश शुरू कर दी है. शशांक की कार ग्रेटर नोएडा के दनकौर इलाके में यमुना एक्सप्रेसवे पर एक निजी विश्वविद्यालय के सामने लावारिस हालत में खड़ी मिली है.
कार से बरामद टूटी चेन और घड़ी
बुधवार दोपहर करीब 3 बजे परिजनों ने शशांक की कार जीपीएस से ट्रैक की. जब वो मौके पर पहुंचे तो देखा कि कार सड़क किनारे लावारिस खड़ी है. कार में चाबी नहीं थी लेकिन सभी दरवाजे खुले थे. पुलिस ने कार को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है. सबसे चौंकाने वाली बात ये रही कि कार के अंदर से शशांक की टूटी हुई सोने की चेन और घड़ी मिली है. इससे परिजन और पुलिस दोनों ही किसी अनहोनी की आशंका से परेशान हैं.
दादा के साथ छोड़ा था, फिर नहीं लौटा
परिजनों ने बताया कि मंगलवार को शशांक अपने दादा रामप्रकाश गुप्ता के साथ इंदिरापुरम आया था. दादा को एक सोसायटी के गेट पर छोड़ने के बाद उसने कहा कि वो मोबाइल की बैटरी ठीक कराने नोएडा जा रहा है. इसके बाद वो कार से अकेले निकल गया. लेकिन दो घंटे गुजर जाने के बाद भी जब वो वापस नहीं लौटा तो परिजनों ने फोन किया. हैरानी की बात ये रही कि दोनों मोबाइल नंबर बंद मिले. इसके बाद जीपीएस से उसकी लोकेशन ट्रैक की गई और कार यमुना एक्सप्रेसवे पर मिली.
पुलिस ने तेज की तलाश, परिवार बेहाल
शशांक के अचानक गायब होने से परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है. मां-बाप का कहना है कि उनके बेटे का किसी से विवाद नहीं था. ऐसे में उसका यूं अचानक लापता होना समझ से परे है. पुलिस भी हर एंगल से जांच कर रही है. दनकौर थाना पुलिस के अलावा एसओजी और सर्विलांस टीम भी उसकी लोकेशन ट्रेस करने में जुटी हैं. पुलिस का कहना है कि जल्द ही शशांक को सुरक्षित बरामद कर लिया जाएगा.
करीब 30 घंटे बीत जाने के बाद भी शशांक का कोई सुराग न मिलने से परिवार की बेचैनी बढ़ती जा रही है. हर कोई यही दुआ कर रहा है कि शशांक सुरक्षित घर लौट आए. दूसरी तरफ इलाके में ये मामला चर्चा का विषय बना हुआ है. लोग सोशल मीडिया पर भी अपील कर रहे हैं कि अगर किसी ने शशांक को कहीं देखा है तो तुरंत पुलिस को सूचना दें.
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *



