BHU में Romanian Scholar की रहस्यमयी मौत! बंद कमरे में मिला शव, पोस्टमॉर्टम से खुलेगा राज
- Ankit Rawat
- 13 Sep 2025 04:46:52 PM
वाराणसी के बीएचयू में पीएचडी कर रही रोमानिया की छात्रा फिलिप फ्रांसिस्का की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। उसका शव शहर के लंका इलाके में स्थित किराए के कमरे से बरामद हुआ। पुलिस को रात में मकान मालिक ने सूचना दी थी जब देर रात तक कमरे का दरवाजा नहीं खुला। डुप्लीकेट चाबी से जब दरवाजा खोला गया तो लड़की बिस्तर पर मृत पाई गई।
इंडियन फिलॉसफी में कर रही थी पीएचडी
27 साल की फ्रांसिस्का बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी (BHU) से इंडियन फिलॉसफी में पीएचडी कर रही थी। उसने रिसर्च के लिए भारत का वीजा लिया था जो साल 2027 तक वैध था। बताया गया कि वह लंबे समय से बनारस में रह रही थी और यहां के माहौल से अच्छी तरह घुलमिल चुकी थी।
पहले अमृतसर और सूरत में भी की पढ़ाई
पुलिस जांच में सामने आया कि बीएचयू से पहले वो अमृतसर और सूरत में भी पढ़ाई कर चुकी थी। यानी भारत में रहकर पढ़ने का उसका यह पहला अनुभव नहीं था। उसके पास वीजा, पासपोर्ट, मोबाइल और अन्य जरूरी दस्तावेज मौजूद थे, जिन्हें पुलिस ने जब्त कर लिया है।
मिर्गी के दौरे और मानसिक परेशानी की भी चर्चा
प्राथमिक जांच में ये बात सामने आई कि फ्रांसिस्का को बचपन से ही मिर्गी के दौरे पड़ते थे। साथ ही कुछ रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि उसकी मानसिक हालत भी ठीक नहीं थी। हालांकि उसके कमरे से न कोई दवा मिली, न कोई सुसाइड नोट। ऐसे में पुलिस किसी भी निष्कर्ष पर पहुंचने से पहले पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है।
रोमानियाई दूतावास को भेजी गई सूचना
विदेशी नागरिक की मौत को लेकर नियमों के तहत रोमानियाई दूतावास को सूचना भेज दी गई है। साथ ही बीएचयू प्रशासन और छात्रा के करीबी दोस्तों को भी इस घटना की जानकारी दी गई है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है, रिपोर्ट के बाद ही मौत का सही कारण सामने आएगा।
छात्रा की मौत से कैंपस में फैला सन्नाटा
फ्रांसिस्का की अचानक मौत से BHU कैंपस में शोक और सन्नाटा पसरा हुआ है। जो लोग उसे जानते थे वो इस खबर को सुनकर स्तब्ध हैं। यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर और साथी छात्रों ने कहा कि वो पढ़ाई को लेकर काफी गंभीर थी और भारतीय दर्शन में उसकी गहरी रुचि थी।
क्या है आगे की कार्रवाई?
फिलहाल पुलिस इस मामले को संदिग्ध मौत मानकर जांच कर रही है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से ही पता चलेगा कि मौत किस कारण से हुई — बीमारी, हादसा या कुछ और। साथ ही उसके पिछले मेडिकल रिकॉर्ड और परिजनों से संपर्क कर पुलिस जानकारी जुटाने में लगी है।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *



