Amroha में बावर्ची की गोली मारकर हत्या, सिर और शरीर पर मिले जख्म, पुरानी रंजिश ने ली जान
- Ankit Rawat
- 13 Sep 2025 06:10:42 PM
उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले से एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है जहां 35 साल के बावर्ची फहीम की गोलियों से हत्या कर दी गई। फहीम शादियों और पार्टियों में खाना पकाने का काम करते थे और अपने मोहल्ले में शांत स्वभाव के लिए जाने जाते थे। वारदात शुक्रवार रात करीब 9:15 बजे की है जब फहीम किसी रिश्तेदार से मिलने जा रहे थे। जैसे ही वो मोहल्ला काजीजादा के पास चांद सूरज इमामबाड़ा पहुंचे, पड़ोसी वली अहमद के चार बेटों-जाकिर, जाहिद, वाहिद और शाहिद ने उन पर हमला कर दिया और उन्हें गोली मार दी।
सिर और शरीर पर मिले गंभीर निशान
हमले में फहीम को सिर पर गहरी चोट लगी और शरीर पर छर्रों के कई निशान पाए गए। मौके पर ही उनकी मौत हो गई। हत्या के बाद मोहल्ले में अफरा-तफरी मच गई और बड़ी संख्या में लोग घटनास्थल पर जमा हो गए। हमलावर वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए। सूचना मिलते ही नगर कोतवाली पुलिस और आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की।
परिवार में मचा कोहराम, पत्नी और बच्चे बेसहारा
फहीम अपने पीछे पत्नी शहजादी और तीन छोटे बच्चों को छोड़ गए हैं। घर का इकलौता कमाने वाला व्यक्ति अब नहीं रहा, जिससे पूरे परिवार का भविष्य अधर में लटक गया है। परिजनों का कहना है कि फहीम की वली अहमद के परिवार से पुरानी रंजिश चल रही थी और कई बार आपसी विवाद भी हुआ था। लेकिन इस बार मामला सीधे हत्या तक पहुंच गया।
पुलिस पर लगाया लापरवाही का आरोप
मृतक के भाई एजाज ने पुलिस को तहरीर देकर चारों आरोपियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है। परिवार का कहना है कि अगर पहले की शिकायतों पर कार्रवाई होती तो शायद फहीम की जान बच जाती। परिजनों ने आरोपियों की तुरंत गिरफ्तारी की मांग को लेकर हंगामा भी किया। उन्होंने कहा कि जब तक आरोपी पकड़े नहीं जाते, तब तक वो चैन से नहीं बैठेंगे।
SP ने लिया मौके का जायज़ा
एसपी अमित कुमार आनंद और सीओ सिटी शक्ति सिंह ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट टीम को मौके पर बुलाया गया। जांच के दौरान कुछ अहम सुराग मिले हैं। एसपी ने कहा कि चारों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज हो गया है और जल्द ही गिरफ्तारी की जाएगी। पुलिस ये भी पता लगा रही है कि आखिर पुरानी रंजिश क्या थी जो इस खूनखराबे तक पहुंच गई। फहीम की हत्या ने न सिर्फ उनके परिवार को तोड़ दिया बल्कि अमरोहा के मोहल्ला चकली में डर का माहौल बना दिया है। अब सवाल ये है कि क्या सिस्टम समय पर कार्रवाई करेगा? या फिर ये भी एक केस बनकर फाइलों में दब जाएगा।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *



