फर्जी Bomb धमकी ने Delhi High Court परिसर में मचाई खलबली, Email में PAK और ISI का जिक्र, 3 घंटे तक चली सघन तलाशी
- Ankit Rawat
- 13 Sep 2025 06:24:15 PM
दिल्ली हाईकोर्ट को 12 सितंबर की सुबह एक धमकी भरा ईमेल मिला जिसमें कहा गया था कि कोर्ट परिसर और जजों के चैंबर में तीन बम रखे गए हैं। धमकी में दावा किया गया था कि दोपहर 2 बजे तक ये बम फट जाएंगे। ईमेल सुबह 8:39 बजे भेजा गया था और 10:41 बजे कोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल अरुण भारद्वाज समेत कई अधिकारियों को मिला।
हाईकोर्ट परिसर में सघन तलाशी
धमकी भरे ईमेल के बाद कोर्ट ने तुरंत सुनवाई रोक दी। कोर्ट रूम में मौजूद सभी वकील और पक्षकार बाहर निकाले गए। दिल्ली पुलिस के साथ बम निरोधक दस्ते डॉग स्क्वॉड और फायर ब्रिगेड की टीम तुरंत मौके पर पहुंची। तीन घंटे तक कोर्ट के हर हिस्से की जांच हुई। मेटल डिटेक्टर और अन्य उपकरणों की मदद से पार्किंग, जज चैंबर, रिकॉर्ड रूम, कैंटीन और टॉयलेट तक बारीकी से तलाशी ली गई। हालांकि कोई विस्फोटक या संदिग्ध वस्तु नहीं मिली।
धमकी भरे ईमेल में पाक की मिलीभगत का दावा
ईमेल में धमकी को और गंभीर बनाने के लिए पाकिस्तान और तमिलनाडु की मिलीभगत का जिक्र था। कहा गया था कि जज चैंबर में रखे बम इस्लामिक प्रार्थना के बाद फटेंगे। इसमें डॉ. शाह फैसल का नाम भी था जिसे पाक खुफिया एजेंसी ISI से जोड़ा गया। साथ ही 1998 के पटना ब्लास्ट जैसी घटना दोहराने की धमकी दी गई थी।
दिल्ली पुलिस ने धमकी को फर्जी बताया
नई दिल्ली के डीसीपी देवेश कुमार महला ने बताया कि ईमेल की जांच के बाद इसे फर्जी पाया गया। हाल के हफ्तों में स्कूलों को मिली बम धमकियों से इस मामले का कोई संबंध नहीं है। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर मेल के स्रोत की जांच शुरू कर दी है।
अदालतों को पहले भी मिल चुकी हैं फर्जी बम धमकियां
15 फरवरी 2024 को दिल्ली हाईकोर्ट में बम धमकी मिली थी। जांच के बाद इसे फर्जी पाया गया।
16 अप्रैल 2025 को द्वारका जिला अदालत को भी बम धमकी मिली थी, जिसके बाद परिसर खाली कराया गया और जांच हुई।
1 मई 2025 को दिल्ली हाईकोर्ट ने पुलिस और सरकार को बम धमकियों से निपटने के लिए संसाधनों की जानकारी देने का आदेश दिया।
सुरक्षा बढ़ाने के लिए उठाए जा रहे है कड़े कदम
बार-बार फर्जी धमकियों से कोर्ट और आसपास के इलाके में दहशत फैल रही है। पुलिस और प्रशासन ने सुरक्षा कड़ी कर रखी है। कोर्ट परिसर में एंट्री पर सख्त जांच और निगरानी बढ़ाई गई है। दिल्ली हाईकोर्ट में फिर से मिली बम धमकी ने सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। प्रशासन की भूमिका और जांच की प्रगति पर सबकी नजर बनी हुई है। पुलिस आरोपी तक पहुंचने और ऐसी धमकियों को रोकने के लिए पूरी ताकत लगा रही है।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *



