Gorakhpur NEET छात्र हत्या मामले में नया ट्विस्ट! पुलिस बोली गोली नहीं इस वजह से हुई मौत
- Ankit Rawat
- 16 Sep 2025 03:03:28 PM
गोरखपुर के पिपराइच थाना क्षेत्र के जंगलधूसड़ या मऊआचपी गांव में सोमवार रात को एक दिल दहला देने वाली घटना हुई। पशु तस्करों ने NEET की तैयारी कर रहे 19 साल के छात्र दीपक गुप्ता की निर्मम हत्या कर दी। दीपक गांव वालों के साथ तस्करों को रोकने के लिए दौड़ा तो उन्होंने उसे पकड़ लिया। तीन गाड़ियों से आए 10-15 तस्करों ने दीपक को जबरन डीसीएम में बिठा लिया। करीब एक घंटे घुमाने के बाद उसकी हत्या कर शव को घर से 4 किलोमीटर दूर सरैया गांव में फेंक दिया। दीपक मेडिकल एंट्रेंस की तैयारी कर रहा था।
पुलिस का नया दावा सिर में चोट से मौत
शुरू में लग रहा था कि तस्करों ने दीपक के मुंह में गोली मार दी। लेकिन पुलिस ने पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के आधार पर नया मोड़ दिया। उनका कहना है कि हत्या गोली से नहीं हुई। मौत सिर में चोट लगने से हुई है। तस्करों ने शायद ईंट या किसी भारी चीज से सिर कूच दिया। SSP राजकरण नय्यर ने बताया कि जांच चल रही है। तस्करों ने गोदाम का शटर तोड़ने की कोशिश की थी। गांव वालों के शोर पर भागे लेकिन दीपक को पकड़ लिया। पुलिस तस्करों की तलाश में जुटी है।
ग्रामीणों का गुस्सा फूटा आगजनी और जाम
शव मिलने के बाद गांव में हंगामा मच गया। गुस्साए ग्रामीणों ने तस्करों की एक डीसीएम को आग लगा दी। बाकी तस्कर दूसरे वाहनों से फरार हो गए। मंगलवार सुबह ग्रामीणों ने गोरखपुर-पिपराइच रोड पर जाम लगा दिया। पथराव में SP नॉर्थ जितेंद्र श्रीवास्तव और थाना प्रभारी पुरुषोत्तम आनंद सिंह घायल हो गए। बवाल रोकने के लिए चार थानों की फोर्स और PAC तैनात की गई। परिजन धरने पर बैठे हैं। रो-रोकर बुरा हाल है। पूरा गांव मातम में डूबा हुआ है।
CM योगी ने लिया संज्ञान, सख्त कार्रवाई का वादा
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मामले का तुरंत संज्ञान लिया। DM वरिष्ठ पुलिस अधिकारी और IG मौके पर पहुंचे। CM ने पीड़ित परिवार को फोन पर बात की। उन्होंने आश्वासन दिया कि अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा। सख्त कार्रवाई होगी। अधिकारियों को निर्देश दिए कि परिवार को न्याय मिले। राहत पैकेज भी देने का ऐलान। ये घटना पशु तस्करी के खिलाफ योगी सरकार की मुहिम पर सवाल उठा रही है। ग्रामीणों का कहना है कि तस्करी रोकने के लिए और सख्ती जरूरी है।
जांच में नया खुलासा तस्करों का नेटवर्क
पुलिस को शक है कि तस्करों का बड़ा नेटवर्क है। वे रात में ही आते हैं। दीपक के परिवार ने बताया कि वो रात को जागकर पहरा देता था। NEET की पढ़ाई के साथ गांव की सुरक्षा भी करता था। पोस्टमॉर्टम से साफ हुआ कि गोली का निशान नहीं लेकिन सिर पर गंभीर चोटें हैं। पुलिस सीसीटीवी फुटेज और गवाहों से पूछताछ कर रही है। ग्रामीणों ने मांग की कि तस्करों को जल्द पकड़ा जाए। ये मामला यूपी में कानून व्यवस्था पर बहस छेड़ रहा है। परिवार न्याय की उम्मीद में है।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *



