Agra Blind Murder का खुला खौफनाक राज! Blackmailing से खून तक की वारदात का काला सच, पढ़ें
- Ankit Rawat
- 16 Sep 2025 03:27:13 PM
आगरा के मलपुरा थाना क्षेत्र में एक सनसनीखेज हत्याकांड का पर्दाफाश हुआ है। मामा देवीराम ने अपनी नाबालिग बेटी के नहाते वक्त वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने वाले भांजे राकेश की बेरहमी से हत्या कर दी। आरोपी ने शव को नीले ड्रम में ठूंसकर पेट्रोल डाल दिया और जला डाला। घटना 18 फरवरी 2024 की है लेकिन 20 महीने बाद पुलिस ने देवीराम को गिरफ्तार कर लिया। मृतक की पहचान डीएनए टेस्ट से हुई। राकेश देवीराम का दूर का रिश्तेदार था। वो लगातार पैसे की मांग कर रहा था जिससे परिवार तंग आ गया।
शादी का झांसा देकर बुलाया दुकान पर
देवीराम ने बताया कि राकेश ने उसकी बेटी का वीडियो बनाया और वायरल करने की धमकी दे रहा था। आक्रोश में देवीराम ने भतीजे नित्यानंद के साथ मिलकर प्लान बनाया। 18 फरवरी को फोन पर बेटी से शादी का लालच देकर राकेश को अपनी हलवाई दुकान बुलाया। वहां मौका पाकर दोनों ने मफलर और तार से राकेश का गला घोंट दिया। हत्या के बाद शव को नीले ड्रम में पैक किया। पेट्रोल डालकर आग लगा दी। राकेश के दो मोबाइल फोन मफलर और तार नदी में फेंक दिए। देवीराम ने दुकान बंद कर दिल्ली भाग गया जहां मिठाई की दुकान में नौकरी करने लगा।
गुमशुदगी से शुरू हुई जांच
18 फरवरी को राकेश देर रात घर नहीं लौटा तो परिजन चिंतित हो गए। उन्होंने आसपास और दोस्तों से पूछा लेकिन सुराग न मिला। मलपुरा थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई। पुलिस ने अपहरण और हत्या का केस ठोका। 20 फरवरी को गांव में जला हुआ अज्ञात शव मिला। आसपास का सामान देखकर ग्रामीणों ने पहचान राकेश की बताई। पुलिस ने डीएनए टेस्ट करवाया जो राकेश की मां से मैच हो गया। जांच में देवीराम से झगड़े का पता चला। पूछताछ में वो गुमराह करने लगा लेकिन उसके फोन से राकेश को भेजे ऑडियो क्लिप्स मिलीं।
ऑडियो क्लिप्स से टूटा झूठ
पुलिस को देवीराम के मोबाइल से कई ऑडियो मिले जो राकेश को भेजे थे। कड़ाई से पूछताछ पर देवीराम ने पूरा सच कबूल लिया। उसने कहा राकेश साले का बेटा था। घर आता-जाता था। वीडियो ब्लैकमेल से परिवार की इज्जत दांव पर लग गई थी। इसलिए हत्या की। नित्यानंद अभी फरार है। पुलिस का दावा है कि उसे जल्द पकड़ लिया जाएगा। ये केस ब्लाइंड मर्डर था लेकिन डीएनए और डिजिटल सबूतों से सुलझ गया।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *



