गोरखपुर में छात्र की हत्या मामले पर सीएम योगी का बड़ा एक्शन, पूरी चौकी सस्पेंड
- Shubhangi Pandey
- 17 Sep 2025 02:03:43 PM
गोरखपुर जिले में 19 साल के छात्र की मौत से मचे बवाल के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने कड़ा कदम उठाया है. जंगल धूषण पुलिस चौकी के पूरे स्टाफ को सस्पेंड कर दिया गया है. चौकी प्रभारी समेत सभी पुलिसकर्मियों पर विभागीय जांच बैठा दी गई है. ये कार्रवाई तब हुई जब ग्रामीणों का गुस्सा पुलिस और प्रशासन पर भड़क गया और जगह-जगह विरोध शुरू हो गया.
बता दें कि घटना पिपराइच थाना क्षेत्र की है. बताया जा रहा है कि देर रात दो गाड़ियों में गौतस्कर गांव में घुस आए थे. ग्रामीणों ने देख लिया और शोर मचा दिया. गांव वालों ने उन्हें खदेड़ दिया. भागते वक्त एक गाड़ी कीचड़ में फंस गई. तस्कर उसे छोड़कर दूसरी गाड़ी से भागे. इसी दौरान उन्होंने गांव के 19 साल के दीपक को जबरन उठाकर गाड़ी में डाल लिया.
जांच में गोली मारने के नहीं मिले थे सबूत
ग्रामीणों का कहना है कि तस्करों ने दीपक को गोली मारी, लेकिन पुलिस जांच में गोली चलने का सबूत नहीं मिला. पुलिस का दावा है कि पीछा करने के दौरान दीपक को सिर पर गंभीर चोट लगी और उसे चलती गाड़ी से धक्का दे दिया गया. घायल दीपक को अस्पताल ले जाया गया लेकिन उसने दम तोड़ दिया.
लोगों का फूटा गुस्सा
दीपक की मौत के बाद पूरे गांव में आक्रोश फैल गया. ग्रामीणों ने पुलिस पर मिलीभगत का आरोप लगाते हुए जमकर विरोध किया. मौके पर पुलिस और ग्रामीणों के बीच कहासुनी और धक्कामुक्की भी हुई. ग्रामीणों का कहना था कि अगर पुलिस समय रहते कार्रवाई करती तो दीपक की जान बच सकती थी.
सीएम योगी का कड़ा आदेश
मामला गंभीर देखते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने तुरंत एक्शन लिया. जंगल धूषण चौकी के पूरे स्टाफ को सस्पेंड कर दिया गया है. इसके साथ ही सभी पर विभागीय जांच बैठा दी गई है. प्रशासन का कहना है कि किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.
अखिलेश यादव का वार
घटना पर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार को घेरा. उन्होंने कहा कि गोरखपुर में सत्ता संरक्षित गौतस्करों के खिलाफ जनता का गुस्सा साफ बता रहा है कि सरकार और प्रशासन की मिलीभगत से अपराध फल-फूल रहे हैं. अखिलेश ने तंज कसते हुए कहा कि अगर मुख्यमंत्री के गृह क्षेत्र में ये हाल है तो पूरे यूपी की हालत का अंदाजा लगाया जा सकता है.
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *



