Disha Patani Attack: एक्शन मूवी जैसी फायरिंग! 4 पुलिसवालों को गोली मारकर बदमाशों ने किया एनकाउंटर का सामना
- Ankit Rawat
- 18 Sep 2025 05:23:44 PM
बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पाटनी के घर फायरिंग करने वाले कुख्यात बदमाश अरुण और रविंद्र को पुलिस ने एनकाउंटर में ढेर कर दिया। लेकिन इससे पहले इन दोनों ने पुलिस पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी थी। इस फायरिंग में दिल्ली स्पेशल सेल के दो और नोएडा एसटीएफ के दो पुलिसकर्मी घायल हो गए। गोली लगने वाले पुलिसकर्मियों की पहचान रोहित तोमर, कैलाश, अंकुर सिंह और जय कुमार के रूप में हुई है।
जेल से रवि को छुड़ाने की थी प्लानिंग
जांच में सामने आया है कि ये गैंग पहले से ही बड़ी साजिश की तैयारी में था। गोल्डी बराड़ और रोहित गोदारा के गैंग से जुड़े बदमाश रविंद्र ने कुछ समय पहले जेल में बंद रवि को पुलिस कस्टडी से छुड़ाने की कोशिश की थी। पुलिस सतर्क न होती तो रवि को छुड़ाकर बदमाश फरार हो जाते। खास बात ये है कि दिशा पाटनी के घर फायरिंग की साजिश में रवि भी शामिल होना वाला था, लेकिन वह जेल से रिहा नहीं हो सका।
सीएम योगी ने लिया था संज्ञान
दिशा पाटनी के घर पर फायरिंग की खबर सामने आते ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने खुद संज्ञान लिया। वजह ये भी रही कि दिशा के पिता यूपी पुलिस के रिटायर्ड सीओ हैं। एक बॉलीवुड स्टार और पूर्व पुलिस अफसर के घर पर आधी रात को गोलियां चलना कोई मामूली घटना नहीं थी। सीएम के निर्देश के बाद पुलिस और एसटीएफ ने तुरंत कार्रवाई करते हुए गैंग के दो शार्प शूटरों को मुठभेड़ में ढेर कर दिया।
यूपी में पैर पसार रहा है विदेश से ऑपरेट हो रहा गैंग
अब तक हरियाणा, पंजाब और दिल्ली में सक्रिय गोल्डी बराड़ और रोहित गोदारा गैंग अब उत्तर प्रदेश में भी अपने पांव पसार रहा है। दिशा पाटनी के घर पर हमला इस बात का संकेत है कि ये गैंग अब यूपी में भी अपने नेटवर्क को फैला रहा है और हाई प्रोफाइल टारगेट्स को निशाना बना रहा है। इस घटना ने सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट कर दिया है।
पुलिस की बहादुरी ने टाला बड़ा हादसा
अगर पुलिस ने सूझबूझ और बहादुरी न दिखाई होती तो ये हमला और भी खतरनाक हो सकता था। चार पुलिसवालों को गोलियां लगीं लेकिन बाकी टीम ने मोर्चा संभालते हुए दोनों बदमाशों को एनकाउंटर में मार गिराया। फिलहाल घायल पुलिसकर्मी इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती हैं और हालत स्थिर बताई जा रही है।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *



