प्रतापगढ़ में गैंगस्टर दंपति पर कसा शिकंजा, 1.56 करोड़ की संपत्ति कुर्क, गांजा-स्मैक तस्करी का बड़ा खेल बेनकाब
- Shubhangi Pandey
- 20 Sep 2025 05:19:29 PM
उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में पुलिस ने गैंगस्टर पति-पत्नी राजेश मिश्रा और रीना मिश्रा के खिलाफ सख्त कदम उठाया है। इनकी 1 करोड़ 56 लाख रुपये की संपत्ति कुर्क कर ली गई है। इसमें जमीन, मकान और कार शामिल हैं। ये कार्रवाई मानिकपुर थाना क्षेत्र के मूंदीपुर गांव में जिला मजिस्ट्रेट के आदेश पर हुई। कुंडा के एसडीएम और सीओ ने इस ऑपरेशन को अंजाम दिया। राजेश और रीना पर गांजा व स्मैक तस्करी के गंभीर आरोप हैं और इनके खिलाफ एनडीपीएस व गैंगस्टर एक्ट के तहत कई मुकदमे दर्ज हैं।
गांजा-स्मैक तस्करी का सरगना राजेश मिश्रा
राजेश मिश्रा को पुलिस गांजा और स्मैक तस्करी का बड़ा सरगना मानती है। उसके खिलाफ एनडीपीएस और गैंगस्टर एक्ट के तहत 14 मुकदमे दर्ज हैं। उसने गैरकानूनी धंधों से भारी संपत्ति बनाई थी। पुलिस ने जांच में पाया कि उसकी ज्यादातर संपत्ति आपराधिक गतिविधियों से कमाए पैसे से खरीदी गई थी। इसीलिए जिला मजिस्ट्रेट ने उसकी 25 लाख रुपये की संपत्ति, जिसमें जमीन और एक कार शामिल है, कुर्क करने का आदेश दिया। ये कार्रवाई गैंगस्टर एक्ट के तहत हुई, जिससे राजेश का तस्करी का साम्राज्य चरमराने की कगार पर है।
रीना मिश्रा भी नहीं बचीं
राजेश की पत्नी रीना मिश्रा भी इस गोरखधंधे में बराबर की भागीदार रही हैं। उनके खिलाफ एनडीपीएस और गैंगस्टर एक्ट के तहत 5 मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस ने उनकी 1 करोड़ 30 लाख 89 हजार 956 रुपये की संपत्ति कुर्क की, जिसमें मकान और जमीन शामिल हैं। जांच में साफ हुआ कि रीना ने भी तस्करी के पैसे से ये संपत्ति जमा की थी। इस कार्रवाई ने पूरे इलाके में हड़कंप मचा दिया है।
पुलिस की सख्ती
प्रतापगढ़ पुलिस की ये कार्रवाई नशा तस्करों के लिए सख्त संदेश है। गैंगस्टर एक्ट के तहत संपत्ति कुर्की से न सिर्फ अपराधियों की कमर टूटती है, बल्कि उनके गैरकानूनी धंधों पर भी लगाम लगती है। स्थानीय लोग इस कार्रवाई की तारीफ कर रहे हैं। पुलिस अब इस दंपति के बाकी गुर्गों की तलाश में है और उनकी दूसरी संपत्तियों की भी जांच कर रही है। इस कार्रवाई से प्रतापगढ़ में नशे के सौदागरों में खौफ का माहौल है।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *



