फिलीस्तीन मदद के नाम पर करोड़ों हड़पने वाले 3 युवक गिरफ्तार, यूपी एटीएस की बड़ी कार्रवाई
- Shubhangi Pandey
- 22 Sep 2025 01:10:12 PM
फिलीस्तीन के गाजा में युद्ध पीड़ितों की मदद के नाम पर सोशल मीडिया पर भावनात्मक पोस्ट डालकर लोगों से करोड़ों की क्राउड फंडिंग जुटाने वाले तीन युवकों को यूपी एटीएस ने महाराष्ट्र से गिरफ्तार किया है। इन युवकों ने इंस्टाग्राम और व्हाट्सएप पर ऐसे मार्मिक कैंपेन चलाए कि लोगों का दिल पसीज गया और लाखों ने मदद भेज दी। लेकिन वो रकम गाजा नहीं पहुंची, बल्कि उनकी जेब में चली गई।
ठाणे और भिवंडी से हुई गिरफ्तारी
एटीएस को खुफिया जानकारी मिली थी कि गाजा युद्ध पीड़ितों के नाम पर सोशल मीडिया पर फर्जी तरीके से फंड जुटाया जा रहा है। इसके बाद भिवंडी निवासी मोहम्मद अयान, अबू सूफियान और ठाणे निवासी जैद नोटियार के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। तीनों के यूपी के कई जिलों में संपर्क थे और कई स्थानीय लोग भी इनके चंदा इकट्ठा करने में मदद कर रहे थे।
करोड़ों रुपये की ठगी
पूछताछ में पता चला कि तीनों युवक सोशल मीडिया पर बेहद भावुक पोस्ट डालते थे। वो बच्चों, महिलाओं और बूढ़ों की तस्वीरें लगाकर लिखा करते थे कि "गाजा में लोग भूख से मर रहे हैं, मदद करें"। फिर अपनी यूपीआई आईडी और बैंक खाते शेयर करते थे। देखते ही देखते देशभर से करोड़ों रुपये इकट्ठा हो गए। यूपी, महाराष्ट्र, बिहार, दिल्ली और राजस्थान जैसे राज्यों से पैसे भेजे गए। अब असली चिंता की बात ये है कि एटीएस को शक है कि इतनी बड़ी रकम सिर्फ निजी लाभ के लिए नहीं हड़पी गई। इस बात की जांच की जा रही है कि कहीं इसका इस्तेमाल आतंकी फंडिंग के लिए तो नहीं किया गया। तीनों आरोपियों को ट्रांजिट रिमांड पर लखनऊ लाया जा रहा है। सोमवार को उन्हें एटीएस/एनआईए की स्पेशल कोर्ट में पेश किया जाएगा, जहां रिमांड मांगी जाएगी।
क्या बोले अधिकारी?
एडीजी कानून-व्यवस्था अमिताभ यश ने बताया कि ये एक बेहद संगीन मामला है। लोगों की भावनाओं के साथ खेला गया और उन्हें गुमराह करके आर्थिक नुकसान पहुंचाया गया। उन्होंने ये भी कहा कि जिस नेटवर्क की बात सामने आ रही है, वो बहुत बड़ा हो सकता है।
वहीं अब तीनों आरोपियों से अब लंबी और गहन पूछताछ की जाएगी ताकि पूरे नेटवर्क का खुलासा हो सके। जांच एजेंसियां उनके बैंक ट्रांजेक्शंस और सोशल मीडिया अकाउंट्स की पूरी पड़ताल करेंगी ताकि ये पता लगाया जा सके कि पैसा कहां-कहां और किस मकसद से भेजा गया। जिन-जिन जिलों से इनके खातों में पैसे आए, वहां के लोगों से भी संपर्क किया जाएगा ताकि ठगी का पैमाना समझा जा सके। इसके साथ ही यह भी खंगाला जाएगा कि कहीं इनका कोई अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क या आतंकी संगठन से जुड़ाव तो नहीं है।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *



