Kannauj हत्याकांड: मां की बेरहमी से हत्या, बेटी ने छत से कूदकर बचाई जान
- Ankit Rawat
- 23 Sep 2025 06:09:38 PM
कन्नौज के मकरंदनगर में सोमवार दोपहर एक दिल दहलाने वाली घटना ने सबको झकझोर दिया। बदमाशों ने सुनीता श्रीवास्तव (50) और उनकी बेटी कोमल (26) को बंधक बनाकर लाखों की नकदी और जेवरात लूट लिए। विरोध करने पर सुनीता की हथौड़े से सिर पर वार कर बेरहमी से हत्या कर दी गई। कोमल ने बहादुरी दिखाते हुए रस्सी खोलकर पड़ोसी की छत पर कूदकर अपनी जान बचाई। पुलिस ने इस सनसनीखेज मामले में टाइल्स ठेकेदार जसवंत सिंह और उसके भतीजे को मुख्य आरोपी बताया है। दोनों की तलाश में तीन पुलिस टीमें छापेमारी कर रही हैं।
क्या हुआ था उस दिन?
दोपहर करीब दो बजे जसवंत और उसका भतीजा सुनीता के घर पहुंचे। सुनीता ने पुराने मकान में फर्श की मरम्मत के लिए उन्हें बुलाया था। दोनों ने पहले आंगन में टूटी टाइल्स ठीक कीं। उस वक्त सुनीता नीचे थीं और कोमल ऊपरी मंजिल पर टीवी देख रही थी। मौका पाकर बदमाशों ने सुनीता के हाथ-पैर बांधे और हथौड़े से सिर पर वार कर उनकी हत्या कर दी। इसके बाद वो कोमल के पास पहुंचे और उसे भी बांध दिया। अलमारी से नकदी और जेवरात लूटने के बाद बदमाश कोमल को चाकू से मारने की कोशिश करने लगे। तभी कोमल ने हिम्मत दिखाई और शीशे का गेट तोड़कर पड़ोसी सीमा चतुर्वेदी की छत पर कूद गई।
बेटी की हिम्मत ने खोला राज
कोमल ने शोर मचाया तो सीमा की बेटी मेघा ने दरवाजा खोला। कोमल ने पूरी घटना बताई। उस वक्त उसके गले में रस्सी बंधी थी। पड़ोसियों ने तुरंत सुनीता को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। कोमल ने पुलिस को बताया कि जसवंत और उसका भतीजा पिछले तीन महीने से उनके नए मकान में टाइल्स लगाने का काम कर रहे थे। जसवंत तिर्वा में किराए पर रहता है। सीसीटीवी फुटेज में दोनों बदमाश कैद हुए हैं, जिनके आधार पर पुलिस उनकी तलाश कर रही है।
परिवार का दर्द और पुलिस की कार्रवाई
सुनीता के पति की आठ साल पहले मौत हो चुकी थी। उनकी छोटी बेटी दीया बैंक में कैशियर है और घटना के वक्त बाहर थी। सुनीता ने बीमा के पैसों से नया मकान बनवाया था, क्योंकि पुराना मकान छोटा था। एसपी विनोद कुमार ने कहा कि जल्द ही वारदात का खुलासा होगा। सीसीटीवी फुटेज और कोमल के बयान के आधार पर पुलिस बदमाशों तक पहुंचने की कोशिश कर रही है। इस क्रूर हत्याकांड ने पूरे मोहल्ले को सदमे में डाल दिया। कोमल की बहादुरी ने न सिर्फ उसकी जान बचाई, बल्कि बदमाशों का चेहरा भी उजागर किया। अब सबकी नजर पुलिस की जांच पर है।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *



