Muradabad हत्याकांड: प्रेमी संग Swati की खौफनाक साजिश, इश्क में बेगुनाह पेंटर की बलि
- Ankit Rawat
- 23 Sep 2025 06:13:14 PM
मुरादाबाद के एक गांव में प्रेम की आड़ में रची गई साजिश ने बेगुनाह पेंटर योगेश की जान ले ली। स्वाति नाम की युवती अपने प्रेमी मनोज के प्यार में इतनी दीवानी थी कि उसने परिवार को फंसाने के लिए खौफनाक खेल रच डाला। नींद की गोलियां खिलाकर परिवार को सुलाना और रात में प्रेमी को छत पर बुलाना उसकी आदत थी। जब परिवार को उनके अफेयर का पता चला तो स्वाति और मनोज ने पहले पूरे परिवार को खत्म करने की साजिश रची। जब ये प्लान फेल हुआ तो उन्होंने गांव के पेंटर योगेश की हत्या कर स्वाति के पिता और भाइयों को जेल भेजने की कोशिश की। लेकिन पुलिस ने इस सनसनीखेज हत्याकांड का पर्दाफाश कर दोनों को धर दबोचा।
कैसे बनी हत्या की साजिश?
स्वाति का प्रेमी मनोज सैलून चलाता था और बदायूं से मुरादाबाद के पाकबड़ा में किराए पर रहता था। दोनों के बीच प्रेम संबंध थे। स्वाति रात में परिवार को नींद की गोलियां खिलाकर मनोज से मिलती थी। परिवार को शक होने पर दोनों की मुलाकातें रुक गईं। क्राइम पेट्रोल से प्रेरित होकर मनोज ने स्वाति को सुझाव दिया कि किसी की हत्या कर परिवार को जेल भेज देंगे। स्वाति ने इस खतरनाक प्लान को हरी झंडी दे दी। दोनों ने 21 साल के पेंटर योगेश को निशाना बनाया और उसकी हत्या कर दी। हत्या के बाद योगेश के फोन से पुलिस को कॉल कर स्वाति के परिवार को फंसाने की कोशिश की।
पुलिस ने कैसे खोला राज?
18 सितंबर को योगेश का शव पाकबड़ा के कब्रिस्तान के पास मिला। योगेश के भाई उमेश ने स्वाति के पिता शोभाराम और भाइयों गौरव व कपिल पर हत्या का आरोप लगाया। लेकिन पुलिस को शक हुआ क्योंकि शोभाराम और उनके बेटे घर पर ही खाना खाते मिले। पुलिस ने योगेश के फोन की कॉल रिकॉर्डिंग लखनऊ से मंगवाई। गांव वालों ने रिकॉर्डिंग में आवाज को योगेश की न बताकर साजिश की ओर इशारा किया। सीसीटीवी फुटेज और जांच से मनोज और उसके ममेरे भाई मंजीत का नाम सामने आया। रविवार रात मुठभेड़ में पुलिस ने दोनों को पकड़ा। मनोज के पैर में गोली लगी। स्वाति को भी गिरफ्तार कर लिया गया। स्वाति और मनोज ने पुलिस पूछताछ में सब कबूल लिया। सोमवार को तीनों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया। एसएसपी सतपाल अंतिल ने मामले का खुलासा करने वाली टीम को 25 हजार का इनाम दिया।
इश्क का खौफनाक अंत
स्वाति की साजिश ने 2008 के अमरोहा नरसंहार की याद दिला दी, जहां शबनम ने प्रेमी के साथ मिलकर परिवार को खत्म किया था। स्वाति का प्लान भी ऐसा ही था, लेकिन पुलिस की सतर्कता ने बेगुनाहों को बचा लिया।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *



