दिल्ली के बाबा का काला कारनामा: स्वामी चैतन्यानंद ने गर्ल्स हॉस्टल में लगाए सीक्रेट कैमरे, रात में बुलाकर की घिनौनी हरकत
- Shubhangi Pandey
- 25 Sep 2025 12:49:00 PM
दिल्ली के वसंत कुंज में श्री शारदा इंस्टीट्यूट ऑफ इंडियन मैनेजमेंट के चेयरमैन स्वामी चैतन्यानंद सरस्वती उर्फ पार्थसारथी ने सनसनी मचा दी है। खुद को आध्यात्मिक गुरु बताने वाले इस बाबा पर 17 छात्राओं के यौन शोषण का गंभीर आरोप लगा है। FIR में खुलासा हुआ है कि चैतन्यानंद ने गर्ल्स हॉस्टल में छिपे कैमरे लगवाए और छात्राओं को देर रात अपने कमरे में बुलाकर उत्पीड़न किया। ये घिनौना खेल सालों से चल रहा था। पुलिस ने चैतन्यानंद के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और वो फरार है।
छात्राओं पर जुल्म की कहानी
FIR के मुताबिक, चैतन्यानंद खासकर आर्थिक रूप से कमजोर (EWS) छात्राओं को निशाना बनाता था। उन्हें देर रात अपने निजी क्वार्टर में बुलाया जाता। हॉस्टल में सुरक्षा के नाम पर सीक्रेट कैमरे लगाए गए थे, जो छात्राओं की निजता का उल्लंघन करते थे। एक छात्रा को उसकी मर्जी के खिलाफ नाम बदलने के लिए मजबूर किया गया। चैतन्यानंद ने विदेशी टूर का लालच देकर कई लड़कियों को अपने जाल में फंसाने की कोशिश की। व्हाट्सऐप और SMS के जरिए अश्लील मैसेज भेजे जाते, जैसे “बेबी, मैं तुमसे प्यार करता हूं”। जो छात्राएं विरोध करतीं, उन्हें डिग्री रोकने या निष्कासन की धमकी दी जाती।
सहयोगियों की मिलीभगत
चैतन्यानंद अकेला नहीं था। FIR में खुलासा हुआ कि सहयोगी डीन श्वेता और कुछ स्टाफ सदस्य, जैसे भावना और काजल, उसका साथ देते थे। ये लोग छात्राओं पर चैतन्यानंद के यौन आग्रह मानने का दबाव डालते और शिकायतों को दबा देते। विरोध करने वाली छात्राओं को डराया जाता और उनके माता-पिता को हस्तक्षेप से रोका जाता। एक छात्रा ने बताया कि चैतन्यानंद ने उसका करियर बर्बाद करने की धमकी दी। पुलिस ने इन सहयोगियों के खिलाफ भी जांच शुरू की है।
पुराना अपराधी, नई करतूत
चैतन्यानंद का ये पहला कांड नहीं है। 2009 में डिफेंस कॉलोनी और 2016 में वसंत कुंज में उसके खिलाफ छेड़छाड़ और धोखाधड़ी के केस दर्ज हो चुके हैं। फिर भी, वो बचता रहा। उसने अपने आपको “प्रख्यात प्रोफेसर और लेखक” बताकर 28 किताबें लिखीं, जिनमें बड़े लोगों के रिव्यू शामिल हैं। लेकिन अब उसकी पोल खुल गई है। दिल्ली पुलिस ने दिल्ली, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और राजस्थान में छापेमारी शुरू की है। हवाई अड्डों पर भी निगरानी बढ़ा दी गई है ताकि वो देश छोड़कर न भागे।
छात्राओं का डर और कार्रवाई
छात्राएं डर के साये में हैं। कई ने मजिस्ट्रेट के सामने बयान दिए, जिसमें उत्पीड़न और मानसिक शोषण की बात सामने आई। एक छात्रा ने बताया कि चैतन्यानंद ने उसे हरिद्वार ले जाकर “विशेष पूजा” के बहाने गलत हरकत की। पुलिस ने CCTV हार्ड डिस्क और चैट्स जब्त किए हैं, जिनकी फोरेंसिक जांच चल रही है। श्री शारदा पीठम, श्रृंगेरी ने 2008 में ही चैतन्यानंद से रिश्ता तोड़ लिया था और उसके खिलाफ शिकायत दर्ज की थी। बता दें कि राष्ट्रीय महिला आयोग ने इस मामले में स्वत: संज्ञान लिया है। 32 छात्राओं के बयान दर्ज किए गए हैं, जिनमें से 17 ने यौन शोषण की पुष्टि की। चैतन्यानंद की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीमें सक्रिय हैं। ये मामला न सिर्फ एक बाबा की काली करतूत को उजागर करता है, बल्कि संस्थानों में छात्राओं की सुरक्षा पर भी सवाल उठाता है।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *



