Meerut की नीला ड्रम वाली कातिल Muskan चाहती है श्रीकृष्ण जैसा बेटा, जेल में भक्ति का नया ट्विस्ट!
- Ankit Rawat
- 26 Sep 2025 02:54:30 PM
मेरठ का सनसनीखेज नीला ड्रम हत्याकांड तो आपको याद ही होगा। इस केस की मुख्य आरोपी मुस्कान रस्तोगी, जिसने अपने पति सौरभ राजपूत की बेरहमी से हत्या कर शव को नीले ड्रम में ठूंस दिया था, अब जेल में भक्ति की राह पर है। आठ महीने की गर्भवती मुस्कान ने नवरात्रि में व्रत शुरू किया है और सुंदरकांड का पाठ कर रही है। उसका प्रेमी साहिल शुक्ला भी जेल में व्रत रख रहा है। ये दोनों अपनी रिहाई की उम्मीद में भक्ति में डूबे हैं। आइए जानें इस नए ट्विस्ट की पूरी कहानी।
कातिल से भक्त बनने की कहानी
मुस्कान और साहिल ने 4 मार्च 2025 को मेरठ के इंदिरानगर में सौरभ की हत्या की थी। सौरभ को नशे की दवा देकर बेहोश किया, फिर चाकू से गोदकर उनके शव को चार टुकड़ों में काटा और सीमेंट से भरे नीले ड्रम में छिपाया। 18 मार्च को शव बरामद हुआ और दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया। अब मेरठ की चौधरी चरण सिंह जेल में बंद मुस्कान ने नवरात्रि में व्रत शुरू किया है। वो नियमित सुंदरकांड और रामायण का पाठ करती है। जेल सूत्रों के मुताबिक, मुस्कान जमानत के लिए भगवान से प्रार्थना कर रही है।
गर्भवती मुस्कान की अजीब ख्वाहिश
मुस्कान आठ महीने की गर्भवती है। जेल में मेडिकल चेकअप के दौरान उसकी प्रेग्नेंसी का पता चला। वो कहती है कि वो श्रीकृष्ण जैसा बेटा चाहती है। सौरभ के परिवार ने बच्चे की पितृत्व जांच के लिए डीएनए टेस्ट की मांग की है, क्योंकि सौरभ की हत्या से पहले वो केवल 24 फरवरी से 3 मार्च तक मेरठ में थे। अगर बच्चा सौरभ का हुआ, तो उनका भाई बबलू राजपूत बच्चे को गोद लेने को तैयार है। मुस्कान ने जेल प्रशासन से जमानत के लिए हाईकोर्ट में सरकारी वकील की मांग भी की है।
जेल में भक्ति की लहर
मुस्कान अकेली नहीं है, जो जेल में भक्ति की राह पर है। उसके प्रेमी साहिल ने भी नवरात्रि का व्रत रखा है। मेरठ जेल में करीब 850 कैदी भी नवरात्रि में उपवास कर रहे हैं। जेल प्रशासन मुस्कान की सेहत का खास ख्याल रख रहा है। नियमित चेकअप के लिए गायनोकोलॉजिस्ट बुलाए जा रहे हैं। मुस्कान भजन संध्या में हिस्सा लेती है और सिलाई का काम भी करती है, जबकि साहिल खेती के काम में लगा है। दोनों को नशा छुड़ाने के लिए रिहैब प्रोग्राम में भी शामिल किया गया है।
क्या है मुस्कान का मकसद?
मुस्कान की भक्ति और व्रत की खबर ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है। कुछ लोग इसे उसकी रिहाई की कोशिश मान रहे हैं, तो कुछ इसे पश्चाताप का रास्ता बता रहे हैं। वो जेल में कानून की पढ़ाई भी करना चाहती है ताकि खुद अपनी पैरवी कर सके। लेकिन सौरभ की मां ने उसे ‘राक्षस की कोख’ कहकर तंज कसा है। अब सवाल ये है कि क्या मुस्कान की ये भक्ति उसे जमानत दिला पाएगी या ये सिर्फ एक नया ड्रामा है?
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *



