हरियाणा में फिर पकड़ा गया पाकिस्तानी जासूस! तौफिक की चैट ने खोली पोल, सेना की खुफिया जानकारी भेजी
- Shubhangi Pandey
- 29 Sep 2025 04:56:34 PM
हरियाणा के पलवल में पुलिस ने एक और पाकिस्तानी जासूस को दबोच लिया। आरोपी तौफिक हथीनखंड के आलीमेव गांव का रहने वाला है। उस पर भारतीय सेना की गोपनीय जानकारी दिल्ली में पाकिस्तान उच्चायोग के एक कर्मचारी को भेजने का गंभीर आरोप है। हरियाणा पुलिस की क्राइम इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (CIA) ने केंद्रीय खुफिया एजेंसियों के इनपुट पर ये कार्रवाई की। तौफिक के मोबाइल से जासूसी के पुख्ता सबूत मिले हैं। पुलिस और खुफिया एजेंसियां उससे पूछताछ कर रही हैं और बड़े खुलासों की उम्मीद है।
2022 में पाकिस्तान यात्रा से शुरू हुआ खेल
पुलिस सूत्रों के मुताबिक तौफिक 2022 में रिश्तेदारी के बहाने पाकिस्तान गया था। वहां उसकी मुलाकात पाकिस्तानी उच्चायोग के एक कर्मचारी से हुई। इसके बाद दोनों व्हाट्सएप पर चैट करने लगे। तौफिक ने पूछताछ में कबूल किया कि उसने कई लोगों को वीजा दिलवाकर पाकिस्तान भेजा। उसके मोबाइल में पाकिस्तानी नंबर और एक सैनिक की जानकारी उच्चायोग के कर्मचारी को भेजने के सबूत मिले। पुलिस ने तौफिक के खिलाफ देशद्रोह समेत कई धाराओं में केस दर्ज किया है। उसे शुक्रवार को कोर्ट में पेश किया गया जहां से उसे हिरासत में भेज दिया गया।
मोबाइल से मिले जासूसी के सबूत
तौफिक के मोबाइल की जांच में व्हाट्सएप चैट से चौंकाने वाले खुलासे हुए। उसने भारतीय सेना की गतिविधियों से जुड़ी संवेदनशील जानकारी पाकिस्तान को भेजी थी। पुलिस को शक है कि तौफिक अकेला नहीं बल्कि एक बड़े नेटवर्क का हिस्सा हो सकता है। उसकी गतिविधियों और संपर्कों की गहन जांच चल रही है। डीएसपी क्राइम मनोज कुमार ने बताया कि पूछताछ में और बड़े राज खुल सकते हैं। पुलिस ये भी पता लगा रही है कि तौफिक ने और किन-किन लोगों को पाकिस्तान भेजा।
हरियाणा में पहले भी पकड़े गए जासूस
हरियाणा में ये कोई पहला मामला नहीं है। इससे पहले नूंह में अरमान और तारीफ को जासूसी के आरोप में पकड़ा गया था। मई में राजाका गांव के अरमान ने दिल्ली में पाकिस्तानी उच्चायोग के कर्मचारी दानिश को सेना की जानकारी दी थी। हिसार की मशहूर यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा भी जासूसी के आरोप में जेल में है। कैथल और पानीपत में भी ऐसे ही मामले सामने आए हैं। पंजाब में भी हाल ही में जासूसी के लिए कई गिरफ्तारियां हुई हैं।
पाकिस्तान का जासूसी नेटवर्क चिंता का विषय
पाकिस्तान उच्चायोग के कर्मचारी सोशल मीडिया और व्हाट्सएप जैसे प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल कर लोगों को अपने जाल में फंसा रहे हैं। खुफिया एजेंसियां ऐसे संदिग्धों पर नजर रख रही हैं। हरियाणा और पंजाब जैसे सीमावर्ती राज्यों में जासूसी की घटनाएं बढ़ रही हैं। पुलिस और खुफिया एजेंसियां इसे रोकने के लिए सतर्कता बढ़ा रही हैं।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *



