500 का इनामी और 23 साल की फरारी अब सलाखों में Bablu टाइगर, Nirbhay गैंग का कुख्यात सदस्य
- Ankit Rawat
- 29 Sep 2025 05:36:05 PM
आगरा पुलिस ने 23 साल से फरार कुख्यात अपराधी बबलू टाइगर उर्फ जितेंद्र कुमार को धर दबोचकर बड़ी कामयाबी हासिल की। बबलू टाइगर चंबल के कुख्यात निर्भय गुर्जर गैंग का अहम सदस्य था। 2002 में हरिओम उर्फ कल्ला के अपहरण मामले में वो मुख्य आरोपी था। उस वक्त पुलिस ने उस पर 500 रुपये का इनाम रखा था। 23 साल तक पुलिस को चकमा देने वाला ये शातिर अब आखिर सलाखों के पीछे है। थाना डौकी पुलिस की इस कार्रवाई को इलाके में बड़ी सफलता माना जा रहा है।
2002 का अपहरण, 11 लाख की फिरौती
2002 में हरिओम के अपहरण के मामले ने आगरा को हिलाकर रख दिया था। अपराधियों ने 11 लाख 11 हजार 151 रुपये की फिरौती मांगी थी। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई कर चार आरोपियों को जेल भेजा, लेकिन बबलू टाइगर फरार हो गया। उसने अपनी पहचान छुपाने के लिए महाराष्ट्र में ट्रक ड्राइवर की नौकरी की और अलग-अलग राज्यों में रहकर पुलिस की आंखों में धूल झोंकता रहा। सूत्रों के मुताबिक, वो कई सालों तक गुमनामी में रहा और छोटे-मोटे काम करके अपनी जिंदगी चलाता रहा।
पुलिस की पैनी नजर
हाल ही में आगरा पुलिस को खुफिया सूचना मिली कि बबलू टाइगर एक दुग्ध व्यापारी को किडनैप करने की साजिश रच रहा है। डौकी थाना पुलिस ने तुरंत जाल बिछाया और उसे दबोच लिया। इस कामयाबी के लिए पुलिस टीम को 25 हजार रुपये का इनाम भी मिला। डीसीपी (सिटी) सूरज कुमार राय ने बताया कि बबलू की गिरफ्तारी से इलाके में अपराध पर लगाम लगेगी। पूछताछ में बबलू ने कई चौंकाने वाले खुलासे किए, जिनकी जांच चल रही है।
निर्भय गुर्जर गैंग का आतंक
निर्भय गुर्जर चंबल का कुख्यात डकैत था, जिसके खिलाफ 205 से ज्यादा आपराधिक मामले दर्ज थे। 2005 में पुलिस मुठभेड़ में उसकी मौत हो गई थी। बबलू टाइगर उसका करीबी था और गैंग की कई वारदातों में शामिल रहा। 2002 के अपहरण मामले में उसकी फरारी ने पुलिस के लिए चुनौती खड़ी कर दी थी। अब उसकी गिरफ्तारी से निर्भय गैंग के अवशेषों पर भी शिकंजा कसने की उम्मीद है।
आगरा में राहत
23 साल बाद बबलू टाइगर की गिरफ्तारी से आगरा के लोग राहत महसूस कर रहे हैं। ये कार्रवाई अपराधियों को सख्त संदेश देती है कि पुलिस से कोई नहीं बच सकता। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस गिरफ्तारी से अपराध पर नकेल कसेगी और इलाके में सुरक्षा का माहौल बनेगा। पुलिस अब बबलू के पुराने साथियों और नेटवर्क की तलाश में है।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *



