Bareilly Violence: Tauqeer Raza का ऑफिस सील, Atik कनेक्शन का खुलासा, 77 गुर्गों पर पुलिस की नजर
- Ankit Rawat
- 29 Sep 2025 06:42:30 PM
उत्तर प्रदेश के बरेली में 26 सितंबर 2025 को 'आई लव मोहम्मद' पोस्टर विवाद के बाद जुमे की नमाज के दौरान हिंसा भड़क उठी। प्रदर्शनकारियों ने पथराव, एसिड अटैक और गोलीबारी की, जिसमें 10 पुलिसकर्मी घायल हुए। पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए इत्तेहाद-ए-मिल्लत काउंसिल (IMC) के प्रमुख मौलाना तौकीर रजा समेत 39 लोगों को गिरफ्तार किया। उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया। इसके बाद बरेली नगर निगम ने तौकीर के IMC दफ्तर और उनके करीबी नदीम की 37 दुकानों को सील कर दिया।
तौकीर का ऑफिस और होटल सील
बरेली नगर निगम ने तौकीर रजा के IMC दफ्तर को सील कर दिया, जो एक शॉपिंग कॉम्प्लेक्स में नाले पर अवैध रूप से बना था। साथ ही, जिस स्काईलार्क होटल में तौकीर ठहरे थे, उसे भी सील कर दिया गया। पुलिस ने तौकीर के करीबी मोहम्मद नदीम को शाहजहांपुर से गिरफ्तार किया, जो हिंसा का दूसरा मास्टरमाइंड माना जा रहा है। नदीम ने व्हाट्सएप कॉल्स के जरिए लोगों को प्रदर्शन के लिए उकसाया और पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की।
अतीक अहमद से कनेक्शन का दावा
हैरानी की बात ये है कि जिस होटल में तौकीर छिपे थे, वहां माफिया अतीक अहमद का करीबी भी मौजूद था, जिसे पुलिस ने पकड़ लिया। जांच में तौकीर और अतीक के बीच कनेक्शन की बात सामने आ रही है। पुलिस ने 10 FIR दर्ज कीं, जिनमें 100 से ज्यादा लोग नामजद हैं और 2000 अज्ञात के खिलाफ केस चल रहा है। तौकीर के 77 मददगारों की तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है।
पुलिस की सख्ती, इंटरनेट बंद
हिंसा के बाद बरेली में 48 घंटे के लिए इंटरनेट बंद कर दिया गया ताकि अफवाहें न फैलें। पड़ोसी जिलों में हाई अलर्ट जारी है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने सख्त कार्रवाई के आदेश दिए और कहा कि कोई भी उपद्रवी बख्शा नहीं जाएगा। पुलिस ने घटनास्थल से हथियार और पेट्रोल बम बरामद किए। 10 सदस्यीय SIT हिंसा की जांच कर रही है, जो ये पता लगाएगी कि प्रदर्शन की साजिश पांच दिन पहले क्यों रची गई।
नेताओं की बयानबाजी
सांसद किशोरी लाल शर्मा ने कहा कि सरकार इस विवाद को बढ़ाकर बेरोजगारी जैसे मुद्दों से ध्यान हटाना चाहती है। वहीं, आचार्य प्रमोद कृष्णम ने तौकीर को चेतावनी देते हुए कहा कि योगी सरकार में कट्टरता नहीं चलेगी। उन्होंने मुस्लिम समुदाय से देश को तोड़ने वाली साजिशों से बचने की अपील की। बरेली में हालात अब काबू में हैं, लेकिन पुलिस और प्रशासन अलर्ट मोड में हैं।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *



