Breaking News
Nitish के घर बढ़ी हलचल, NDA में जोरदार चर्चाएं, Bengal तक गूंजे Bihar के नतीजे शनि की ढय्या से क्यों बिगड़ जाता है व्यक्ति का जीवन? जानिए कैसे करें बचाव और किन उपायों से मिलती है राहत Bihar चुनाव के बाद सियासी हलचल तेज, NDA की सुनामी से महागठबंधन बिखरा, Delhi से Patna तक हर कदम पर बढ़ी बेचैनी बेडरूम में नहीं लगाना चाहिए शीशा? किस दिशा में लगाएं और किन बातों का खास ख्याल रखें Nowgam थाने में ब्लास्ट, 9 की मौत से फैली दहशत, Delhi धमाका कनेक्शन में डॉक्टरों की चैटिंग ने बढ़ाई सिरदर्दी उत्पन्ना एकादशी पर करें ये खास उपाय, जीवन में हमेशा बनी रहेगी भगवान विष्णु की कृपा Delhi Blast से पहले डॉक्टरों की 200 मैसेज, 39 कॉल और धमाका, चैटिंग ने खोले विस्फोटक राज़! शनिदेव की कृपा चाहिए तो शनिवार को क्या करें? जानिए कौन से काम दिलाते हैं राहत और किन से बढ़ती हैं परेशानियां Nowgam Blast में क्या था राज, पुलिस स्टेशन कैसे बना मौत का मैदान? Faridabad कनेक्शन ने मचाया कोहराम! जांच में बड़ा ट्विस्ट उत्पन्ना एकादशी 2025: भगवान विष्णु की दिव्य शक्ति से जुड़ी तिथि, इस दिन क्या करना है शुभ और किन कामों से बचें Nitish के घर बढ़ी हलचल, NDA में जोरदार चर्चाएं, Bengal तक गूंजे Bihar के नतीजे शनि की ढय्या से क्यों बिगड़ जाता है व्यक्ति का जीवन? जानिए कैसे करें बचाव और किन उपायों से मिलती है राहत Bihar चुनाव के बाद सियासी हलचल तेज, NDA की सुनामी से महागठबंधन बिखरा, Delhi से Patna तक हर कदम पर बढ़ी बेचैनी बेडरूम में नहीं लगाना चाहिए शीशा? किस दिशा में लगाएं और किन बातों का खास ख्याल रखें Nowgam थाने में ब्लास्ट, 9 की मौत से फैली दहशत, Delhi धमाका कनेक्शन में डॉक्टरों की चैटिंग ने बढ़ाई सिरदर्दी उत्पन्ना एकादशी पर करें ये खास उपाय, जीवन में हमेशा बनी रहेगी भगवान विष्णु की कृपा Delhi Blast से पहले डॉक्टरों की 200 मैसेज, 39 कॉल और धमाका, चैटिंग ने खोले विस्फोटक राज़! शनिदेव की कृपा चाहिए तो शनिवार को क्या करें? जानिए कौन से काम दिलाते हैं राहत और किन से बढ़ती हैं परेशानियां Nowgam Blast में क्या था राज, पुलिस स्टेशन कैसे बना मौत का मैदान? Faridabad कनेक्शन ने मचाया कोहराम! जांच में बड़ा ट्विस्ट उत्पन्ना एकादशी 2025: भगवान विष्णु की दिव्य शक्ति से जुड़ी तिथि, इस दिन क्या करना है शुभ और किन कामों से बचें

बहराइच में खौफनाक वारदात, छोटी सी बात को लेकर एक दो नहीं 6 लोगों की हुई मौत

top-news

उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले के निंदुनपुरवा टेपरहा गांव में एक सनसनीखेज घटना ने सबको दहला दिया है। एक किसान विजय कुमार ने दो मासूम लड़कों की गड़ासे से काट कर हत्या कर दी। फिर घर लौटकर अपनी पत्नी और दो बेटियों को कमरे में बंद कर लिया और आग लगा दी। आग की लपटों में सब जिंदा जल गए। घर में बंधे चार मवेशी भी झुलसकर मर गए। ये भयावह हादसा मंगलवार शाम को हुआ जिससे पूरे गांव में कोहराम मच गया। लोग सदमे में हैं और सवाल उठ रहे हैं कि छोटी सी बात पर इतनी बर्बरता कैसे हो गई। 

खेत में काम से मना किया तो भड़क गया किसान
गांव वाले बताते हैं कि विजय कुमार अपने खेत में लहसुन की बुआई करवाना चाहता था। बीज बोने के लिए उसने दो स्थानीय लड़कों को बुलाया। लेकिन दोनों ने काम करने से साफ इनकार कर दिया। ये बात विजय को नागवार गुजरी। वो आगबबूला हो गया और गड़ासा निकाल लिया। देखते ही देखते उसने दोनों लड़कों पर ताबड़तोड़ वार कर दिए। खून से लथपथ दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। गांव के लोग कहते हैं कि लड़के सिर्फ 15-16 साल के थे। विजय का गुस्सा इतना भयानक था कि उसने किसी की परवाह नहीं की। हत्या के बाद वो चुपचाप घर की ओर चला गया।

खेत पर ऐसा खूनी खेल देखकर ग्रामीण दंग रह गए। किसी को समझ नहीं आया कि विजय के दिमाग में क्या चल रहा था। हत्या की वारदात को अंजाम देकर विजय सीधा घर पहुंचा। वहां उसने अपनी पत्नी और दो छोटी बेटियों को बुलाया। कमरे के अंदर सबको ले जाकर दरवाजा बंद कर लिया। फिर अचानक माचिस की तीली जलाई और कमरे में आग लगा दी। लपटें भड़क उठीं और चीख-पुकार मच गई। पत्नी और बेटियां दरवाजा तोड़ने की कोशिश करती रहीं लेकिन आग इतनी तेज थी कि कुछ नहीं हो सका। विजय खुद भी आग में फंस गया। ग्रामीणों ने धुआं देखा तो दौड़े लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। आग बुझाने की कोशिश की गई लेकिन चारों जिंदा जल चुके थे। घर के अंदर का नजारा दिल दहला देने वाला था। बेटियां अभी नाबालिग थीं। ग्रामीण रोते हुए कहते हैं कि विजय पहले से तनाव में था लेकिन कभी सोचा नहीं था कि वो परिवार को भी मार डालेगा।

गांव में मातम 
पूरे गांव में मातम छा गया है। बताया जा रहा है कि विजय का परिवार गरीब किसान परिवार था। ग्रामीण बताते हैं कि वो लहसुन की फसल से उम्मीद लगाए था लेकिन लड़कों के इनकार से टूट गया। कुछ लोग कहते हैं कि विजय को पहले से मानसिक परेशानी थी। परिवार में झगड़े भी चल रहे थे। लेकिन किसी ने सोचा नहीं था कि बात इतनी आगे बढ़ जाएगी। एक बुजुर्ग ने बताया कि विजय अकेला ही खेत पर गया था। वापस आया तो चेहरा सख्त था। आग लगने के बाद आवाज सुनकर सब दौड़े लेकिन बचाना मुश्किल था। फिलहाल गांव वाले प्रशासन से न्याय की उम्मीद कर रहे हैं। सवाल ये भी है कि ऐसे तनाव में लोग क्यों मदद नहीं लेते। 

पुलिस को खबर मिलते ही एसपी रवि प्रकाश मिश्रा और सीओ सदर राघव कुमार मौके पर पहुंचे। उन्होंने पूरा जायजा लिया और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। आग लगने की वजह से घर को भी भारी नुकसान हुआ है। आसपास की फसलें भी प्रभावित हुईं। एसपी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में हत्या और सुसाइड की पुष्टि हुई है। फॉरेंसिक टीम ने साइट का निरीक्षण किया। लड़कों के परिवार को सांत्वना दी गई है। प्रशासन ने मृतकों के परिजनों को हर संभव मदद का भरोसा दिया। डीएम ने कहा कि आर्थिक सहायता परिवारों को दी जाएगी और जांच तेजी से होगी। गांव में शांति बनाए रखने के लिए फोर्स तैनात की गई। 

भयावह हादसे ने सबको झकझोरा 
ये घटना बहराइच को हिला गई है। दो मर्डर और चार सुसाइड ने इलाके में दहशत फैला दी। ग्रामीण कहते हैं कि कभी सोचा नहीं था कि गांव में ऐसी घटना हो जाएगी। विजय का परिवार अब बिखर गया। लड़कों के माता-पिता भी रो-रो कर न्याय की गुहार लगा रहे हैं।  बहराइच एसपी ने कहा कि जांच पूरी होने पर सच्चाई सामने आएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *