Kanpur में दिल दहला देने वाली वारदात, शादी का दिया झांसा और नशीला ड्रिंक पिलाकर किया रेप
- Ankit Rawat
- 04 Oct 2025 09:36:10 PM
कानपुर के कोहना थाना क्षेत्र से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। सामने आई शिकायत में पीड़िता बताती है कि उसका जिम ट्रेनर दीपक गौतम लंबे समय से संपर्क में था। दोनों की दोस्ती हुई और दीपक ने शादी का वादा किया। जिसके बाद उसे प्रेम जाल में फंसाकर उसका रेप किया।
कोल्ड ड्रिंक में मिलाया नशीला पदार्थ
दीपक ने पीड़िता को पी रोड स्थित एक होटल बुलाया। वहां उसने कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाया और पीड़िता को पिलाया। नशे की हालत में जब पीड़ितो होश खो बैठी तो उसने उसके साथ दुष्कर्म किया। इस दौरान उसने अश्लील तस्वीरें और वीडियो बना लिए। जिसके बाद वो इनके आधार पर लगातार धमकियां देता रहा और पैसों की मांग करने लगा। उसने अब तक लगभग 3,50,000 रुपए वसूल लिए। जब पीड़िता ने शादी की मांग की, तो उसने वीडियो तस्वीरें वायरल करने की धमकी दी।
पुलिस ने कार्रवाई शुरू की
पीड़िता ने 24 फरवरी को कोहना थाना में तहरीर दी। इस पर एसीपी कर्नलगंज अमित चौरसिया की अगुआई में पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया। अभियोजन को मिशन शक्ति अभियान की श्रेणी में रखा गया। जांच शुरू हुई, मोबाइल कॉल रिकॉर्ड, होटल रजिस्ट्रेशन, CCTV फुटेज और अन्य सबूत जुटाए गए। इन सब के बाद पुलिस ने दीपक गौतम को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। कानपुर पुलिस ने माना कि शुरुआती कदम सही थे और आरोपी की गतिविधियों की जाँच जारी है।
पहले भी सामने आ चुके हैं ऐसे मामले
ये मामला कानपुर में पहला नहीं है। पहले भी शहर में जिम ट्रेनर से जुड़े गंभीर अपराध सामने आए हैं। पहले के एक मामले में जिम ट्रेनर विमल कुमार पर व्यापारी की पत्नी एकता गुप्ता की हत्या का आरोप लगाया था। शव को DM कंपाउंड के नजदीक दफनाया गया था। आरोपी ने हत्या की योजना के लिए दृश्यम फिल्म से प्रेरणा ले ली थी। कोर्ट ने विमल कुमार की डिस्चार्ज याचिका खारिज कर दी है, और मुकदमे की तैयारी जारी है। वहीं एक और मामले में 2024 में एक ट्रेनर पर नाबालिग को नशीला पदार्थ देकर यौन दुष्कर्म करने और अश्लील वीडियो बनाने का आरोप लगा था।
दर-दर भटकी पीड़िता
पिछले कई हफ्तों से पीड़िता दर-दर फरियाद लेकर भटकी। अब जब मामला दर्ज हो गया है तो उसने न्याय की गुहार लगाई है कि दोषियों पर कड़ी कानूनी कार्रवाई हो। वहीं पुलिस ने पुष्टि की है कि मामले की गहन जांच चल रही है । होटल स्टाफ, कैमरे, फोन रिकॉर्ड सभी पर छानबीन हो रही है। इस केस ने कई सवाल हवा दे दी है कि कैसे एक ऐसा व्यक्ति जिस पर भरोसा किया गया आश्वासन दिया गया अचानक ऐसा अपराध कर बैठा? क्या पुलिस, न्याय व्यवस्था और सुरक्षा तंत्र इस तरह की घटनाओं को रोकने में सक्षम हैं? ये मामला सिर्फ कानूनी चर्चाओं का विषय नहीं है बल्कि पूरे समाज के लिए चेतावनी भी है।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *



