दिल्ली में हैवानियत की हद पार! महिला ने सोते पति पर डाला खौलता तेल, फिर ज़ख्मों पर मिर्च पाउडर छिड़का
- Shubhangi Pandey
- 09 Oct 2025 02:03:47 PM
दक्षिणी दिल्ली के मदनगीर इलाके से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है जहां एक महिला ने सोत हुए अपने पति पर खौलता तेल डाल दिया और उसके बाद उसके ज़ख्मों पर मिर्च पाउडर छिड़क दिया। पीड़ित 28 साल के दिनेश कुमार को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ये वारदात 2 अक्टूबर की सुबह लगभग 3.15 बजे की है जब दिनेश अपनी चार साल की बेटी के बगल में सो रहा था। दिनेश एक फार्मा कंपनी में काम करता है और मूल रूप से उत्तर प्रदेश के रायबरेली का रहने वाला है।
दर्द से तड़प उठा पति
दिनेश ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि जब उसकी नींद खुली तो वह जलन से बुरी तरह तड़प रहा था। उसने देखा कि उसकी पत्नी साधना के हाथ में गर्म तेल से भरा डिब्बा था। इतना ही नहीं उसने उसके ज़ख्मों पर मिर्च पाउडर भी फेंक दिया और धमकी दी कि अगर उसने शोर मचाया तो और तेल डाल देगी। दिनेश की चीखें सुनकर मकान मालिक दौड़ा और फिर उसके साले राम सागर को बुलाया गया। उसे तुरंत मदन मोहन मालवीय अस्पताल ले जाया गया जहाँ से हालत बिगड़ने पर सफदरजंग अस्पताल रेफर कर दिया गया।
दो साल से चल रहा था विवाद
पुलिस जांच में पता चला है कि इस कपल के बीच काफी समय से घरेलू विवाद चल रहा था। दो साल पहले साधना ने महिला अपराध प्रकोष्ठ (CAW) में अपने पति के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी जो बाद में सुलझा दी गई थी। हाल ही में कुछ हफ्ते पहले उसने फिर से एक शिकायत दी थी। इसीलिए पुलिस को शक है कि ये हमला उसी घरेलू कलह का नतीजा हो सकता है। एक अधिकारी ने बताया कि ये जोड़ा पिछले कई सालों से मदनगीर में किराए के मकान में रह रहा था और अक्सर झगड़े होते रहते थे।
FIR दर्ज, महिला की गिरफ्तारी अभी नहीं
दिनेश के बयान और शुरुआती सबूतों के आधार पर अंबेडकर नगर पुलिस स्टेशन में भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया है। हालांकि अब तक साधना को गिरफ्तार नहीं किया गया है क्योंकि पुलिस अभी शुरुआती जांच कर रही है। पुलिस उपायुक्त (दक्षिण) अंकित चौहान ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए हर पहलू की गहराई से जांच की जा रही है।
सवालों के घेरे में घरेलू रिश्ते
इस घटना ने एक बार फिर से घरेलू रिश्तों में बढ़ रही कड़वाहट और हिंसा को लेकर कई सवाल खड़े कर दिए हैं। जहां एक ओर महिलाएं घरेलू हिंसा की शिकार होती हैं वहीं दूसरी तरफ ऐसे मामले भी सामने आते हैं जहां पुरुषों के साथ अमानवीय व्यवहार किया जाता है। दिनेश की हालत अभी गंभीर बनी हुई है और पुलिस को उसके बयान का इंतजार है ताकि सच पूरी तरह सामने आ सके। बता दें कि दिल्ली की ये घटना वैवाहिक रिश्तों की बिगड़ती तस्वीर को दिखाती है जहां झगड़े अब खौफनाक हिंसा में बदल रहे हैं। पुलिस पर अब दबाव है कि वो इस मामले की निष्पक्ष जांच करे और दोषी को जल्द से जल्द सज़ा दिलाई जाए।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *



