दुर्गापुर गैंगरेप: मामले में बड़ा मोड़, चौथा आरोपी गिरफ्त में, अब आगे क्या होगा?
- Shubhangi Pandey
- 13 Oct 2025 04:14:48 PM
दुर्गापुर सामूहिक बलात्कार मामले में पश्चिम बंगाल पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल की है। आसनसोल‑दुर्गापुर पुलिस आयुक्तालय ने बताया कि अब तक कुल चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पहले तीन को पकड़ चुके थे और अब चौथे को भी हिरासत में लिया गया है।
तीन आरोपियों को भेजा गया 10 दिन की हिरासत में
मामला सामने आने के बाद पुलिस ने तीन संदिग्धों को गिरफ्तार किया था। रविवार को स्थानीय अदालत ने इन तीनों आरोपियों को 10 दिन की पुलिस हिरासत में भेजा। अदालत ने कहा कि उनसे पूछताछ कर अन्य आरोपियों तक पहुंचने की कोशिश होगी।
घटना के बारे में भी जानिए
पीड़िता एक दूसरे वर्ष की मेडिकल छात्रा है जो ओडिशा की रहने वाली है। आरोप है कि शुक्रवार रात को वह दोस्त के साथ बाहर गई थी तभी उसके साथ वारदात को अंजाम दिया गया। अब तक सामने आया है कि मोबाइल फोन और चश्मदीद गवाह की पहचान हो गई है। पुलिस ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के दौरान पीड़िता का मोबाइल बरामद हुआ है, जिसे फोरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है।
ओडिशा महिला आयोग की टीम पहुँचेगी
ओडिशा सरकार ने भी इस केस को गंभीरता से लिया है। ओडिशा राज्य महिला आयोग की तीन सदस्यीय टीम सोमवार को दुर्गापुर पहुंच रही है। टीम पीड़िता के परिवार से मिलेगी और यह देखेगी कि जांच और उपचार सही तरीके से हो रहा है या नहीं। अध्यक्ष सोवाना मोहंती ने कहा कि वो राज्य सरकार को अपनी सिफारिशें पेश करेंगे और न्याय सुनिश्चित कराना चाहेंगी।
प्रशासन की प्रतिक्रिया
एसडीओ दुर्गापुर रंजना रॉय ने कहा कि पीड़िता की स्थिति स्थिर है और उसकी मां साथ हैं। उन्होंने वादा किया कि जल्द से जल्द कार्रवाई की जाएगी।
बता दें कि दुर्गापुर मामला देशभर में चर्चा का विषय बन गया है। चारों आरोपियों की गिरफ्तारी और ओडिशा की टीम का हस्तक्षेप इस केस को त्वरित न्याय की दिशा में ले जा सकता है। अब सबकी निगाह इस पर है कि पुलिस और न्याय व्यवस्था मिलकर कितनी जल्दी सच सामने लाती है।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *



