Hathras में त्यौहार से पहले माहौल बिगाड़ने की कोशिश, बम की धमकी से थर्राया शहर!
- Ankit Rawat
- 17 Oct 2025 04:42:34 PM
दीपावली का त्यौहार नजदीक है लेकिन उससे पहले माहौल बिगाड़ने की कोशिश की गई है। हाथरस से खबर है कि एक युवक ने यहां मंदिरों को बम से उड़ाने की धमकी दी। जिसके बाद से बवाल शुरू हो गया है।
सोशल मीडिया के जरिए दी धमकी
यहां अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद और राष्ट्रीय बजरंग दल के पदाधिकारियों ने एक युवक के खिलाफ सदर कोतवाली में तहरीर दी है। बताया जा रहा है कि आरोपी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए ये धमकी दी। उसने कहा है कि दो किलो विस्फोटक से मंदिरों को उड़ा दिया जाएगा।
पोस्ट से मचा बवाल
हिंदूवादी संगठन अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद और राष्ट्रीय बजरंग दल की ओर से पोस्ट को लेकर सवाल खड़े कर दिए गए हैं। वहीं अब इन संगठनों ने ये आशंका जताई है कि आरोपी किसी बड़े आतंकवादी संगठन से जुड़ा हो सकता है और ये शख्स देशद्रोही हो सकता है।
कड़ी कार्रवाई की उठी मांग
बता दें कि अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद और राष्ट्रीय बजरंग दल की ओर से जांच को तेज कर आरोपी को जल्द से जल्द कड़ी से कड़ी कानूनी सजा दिलाने की मांग की है । आरोपी के बारे में बताया गया है कि वो हाथरस के गिजरौली का रहने वाला है। फिलहाल इसके बारे में शिकायत दर्ज करा दी गई है। वहीं प्रशासनिक अधिकारियों ने भी उन्हें जल्द से जल्द कार्रवाई का आश्वासन दिया है। बता दें कि इस मौके पर विभाग के अध्यक्ष राहुल उपाध्याय, गौ रक्षक दल से जीतू राणा, नगर महामंत्री आशुतोष अग्रवाल, कृष्णा राय, यश कश्यप, गगन पंडित, आशीष वार्ष्णेय, दीपक वर्मा, रजत सोनी, धर्मेंद्र चौधरी, जितेंद्र मित्तल, वरुण समेत कई कार्यकर्ता साथ में मौजूद रहे।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *



