बिहार के चार वांछित गैंगस्टर दिल्ली में ढेर, कर रहे थे बहुत बड़ी प्लानिंग
- Shubhangi Pandey
- 23 Oct 2025 10:00:30 PM
बिहार विधानसभा चुनाव से कुछ दिन पहले राज्य में हत्या के कई मामलों में कथित रूप से शामिल चार वांछित अपराधी गुरुवार को रोहिणी में दिल्ली पुलिस और बिहार पुलिस की संयुक्त टीम के साथ मुठभेड़ में मारे गए। पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि आरोपियों की पहचान रंजन पाठक (25), बिमलेश महतो उर्फ बिमलेश साहनी (25), मनीष पाठक (33) और अमन ठाकुर (21) के रूप में हुई है। ये सभी सीतामढ़ी जिले के निवासी हैं और माना जा रहा है कि ये 'सिग्मा गैंग' के सदस्य हैं। रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस ने यह जानकारी दी है।
रोहिणी में हुई मुठभेड़
एक रिपोर्ट के अनुसार यह मुठभेड़ रोहिणी के बहादुर शाह मार्ग पर डॉ. अंबेडकर चौक और पंसाली चौक के बीच सुबह 2.20 बजे हुई। बिहार के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) विनय कुमार ने उन्हें सुपारी किलर बताते हुए कहा कि वो सीतामढ़ी और आगामी बिहार चुनाव में बाधा डाल सकते थे। उन्होंने कहा "यह गिरोह लगभग हर महीने अपराध कर रहा था। वो सुपारी किलर थे। उन्होंने अपने गिरोह का नाम 'सिग्मा एंड कंपनी' रखा था और इससे ही उनके इरादों का पता चलता है। बिहार में चुनाव होने वाले हैं। हमने इस गिरोह के बारे में जानकारी जुटाने के लिए काफ़ी प्रयास किया।" उन्होंने कहा, "इस खुफिया जानकारी के आधार पर सीतामढ़ी पुलिस की एक टीम दिल्ली में डेरा डाले हुए थी और दिल्ली पुलिस के साथ मिलकर उनका पता लगाने की कोशिश कर रही थी। इसी सिलसिले में, उन्हें रोका जा रहा था, जिसके बाद मुठभेड़ हुई और चारों मारे गए।"
जवाबी गोलीबारी में चारों की मौत
जवाबी गोलीबारी के बाद चारों आरोपियों को रोहिणी के डॉ. बाबा साहेब अंबेडकर अस्पताल ले जाया गया, जहां पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने बताया कि यह हालिया मुठभेड़ हाल के सालों में दिल्ली में हुई सबसे बड़ी मुठभेड़ों में से एक थी। एक रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली पुलिस ने बताया है कि चारों आरोपी राज्य में हत्या, जबरन वसूली और संगठित आपराधिक गतिविधियों सहित कई जघन्य अपराधों के लिए वांछित थे।
खतरनाक है गिरोह के सरगना का रिकॉर्ड
पुलिस सूत्रों के अनुसार गिरोह का सरगना रंजन पाठक बिहार और पड़ोसी राज्यों के कुछ हिस्सों में एक संगठित आपराधिक नेटवर्क चलाता था। पाठक की गिरफ्तारी पर 25,000 रुपए का इनाम रखा गया है। वह सीतामढ़ी और बिहार के आसपास के इलाकों में हुई पांच चर्चित हत्याओं सहित आठ आपराधिक मामलों में वांछित था। इस मामले में आगे की जांच जारी है।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *



