Sanjeev Jeeva गैंग का खूंखार शूटर फैसल ढेर, 1 लाख का इनामी था बदमाश
- Ankit Rawat
- 24 Oct 2025 10:46:00 PM
शामली में पुलिस और एसओजी ने एक लाख के इनामी बदमाश को मुठभेड़ में मार गिराया। बदमाश का नाम फैसल था। वह कुख्यात संजीव जीवा गैंग का शूटर था। मुठभेड़ गुरुवार रात भोगीमाजरा के जंगल में हुई। झिंझाना थाना पुलिस और एसओजी टीम को फैसल के आने की सूचना मिली थी कि कुछ बदमाश वेदखेड़ी रोड पर डकैती की योजना बना रहे हैं। इस पर टीम ने बदमाशों को घेर लिया। पुलिस को देखते ही बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी।
जवाबी कार्रवाई में मौत
जवाबी कार्रवाई में फैसल को गोली लगी। उसे अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मुठभेड़ में एसओजी कांस्टेबल दीपक निर्वाण को भी गोली लगी है और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस बीच फैसल का एक साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। पुलिस टीम ने उसकी तलाश में जंगल में तलाशी शुरू कर दी है। फैसल मुजफ्फरनगर के खालापार का रहने वाला था।
फरार आरोपी की गिरफ्तारी जल्द
पुलिस ने मौके से दो बाइक, दो तमंचे, कई जिंदा कारतूस और खाली खोखे बरामद किए हैं। झिंझाना थाना प्रभारी ने बताया कि फरार बदमाश की पहचान की जा रही है। उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने मुठभेड़ स्थल का निरीक्षण कर घायल सिपाही का हालचाल जाना। मुठभेड़ के बाद इलाके में पुलिस सुरक्षा व्यवस्था और कड़ी कर दी गई है।
छह दिन पहले मोहम्मद नफीस का एनकाउंटर
वहीं शामली में 18 अक्टूबर को पुलिस ने एक लाख के इनामी बदमाश मोहम्मद नफीस को मुठभेड़ में मार गिराया। नफीस की मुठभेड़ भभीसा गांव में हुई। वह अपनी साली की शादी में आया था। पुलिस के अनुसार, नफीस कांधला गांव के मोहल्ला खैल का रहने वाला था। उसके पिता का नाम मोहम्मद मूदा है। नफीस पर हत्या, लूट और डकैती समेत 34 मुकदमे दर्ज थे। वह 3 साल से फरार था। एसपी एनपी सिंह ने बताया कि जिले के सभी सक्रिय वांछित अपराधियों की सूची तैयार कर ली गई है।
नफीस (50) कांधला के खेल मोहल्ला का रहने वाला था। उसके एनकाउंटर की खबर के बाद उसके घर पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। उसके छोटे भाई नदीम ने बताया कि नफीस तीन साल से कोलकाता में था। नफीस की साली की शादी 22 अक्टूबर को थी। शादी के लिए वह दो दिन पहले यानी 16 अक्टूबर को शामली आया था। वह शुक्रवार सुबह बिना किसी को बताए घर से निकल गया था। नदीम ने बताया कि शनिवार 18 अक्टूबर की सुबह हमें उसके एनकाउंटर की सूचना मिली।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *



