गोंडा में रिश्तों का कत्ल, मासूम के सामने पिता ने मां को उतारा मौत के घाट
- Shubhangi Pandey
- 25 Oct 2025 05:51:47 PM
गोंडा में एक पति ने अपने 5 साल के बेटे के सामने अपनी पत्नी की बेरहमी से हत्या कर दी। आरोपी गुनीराम गुप्ता ने पहले अपनी पत्नी आरती देवी के सिर पर हथौड़े से वार किया। जब वह ज़मीन पर गिर पड़ी तो उसने चाकू से उसका गला रेत दिया। हत्या के बाद गुनीराम अपने बेटे कान्हा को उसकी ससुराल में छोड़कर मौके से फरार हो गया। यह घटना जिला मुख्यालय से लगभग 45 किलोमीटर दूर नवाबगंज में हुई।
बच्चे ने परिवार को दी सूचना
कान्हा ने तुरंत अपने मामा विनय कुमार को बताया, "पापा ने मम्मी को मार डाला।" सदमे में विनय बच्ची को लेकर गुनीराम के घर पहुंचा लेकिन दरवाज़ा बंद था। पड़ोसियों की मदद से विनय ने ताला तोड़ा और देखा कि आरती का खून से लथपथ शव ज़मीन पर पड़ा था। दीवारों और ज़मीन पर खून बिखरा हुआ था और पास में ही खून से सना एक चाकू बरामद हुआ। इस दिल दहला देने वाली घटना को देखकर विनय ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।
8 साल पहले की थी लव मैरिज
गुनिराम और आरती ने आठ साल पहले अपने परिवार की मर्ज़ी के ख़िलाफ़ लव मैरिज किया था। वो अपने बेटे कान्हा के साथ एक शटरनुमा घर में रहते थे और उनके माता-पिता का देहांत हो चुका था। गुनिराम उनके घर से लगभग 100 मीटर की दूरी पर फलों का ठेला लगाता था। विनय के मुताबिक गुनिराम उस सुबह अपने ससुराल आया था और बच्चे को यह कहकर छोड़ गया था कि वह काम पर जा रहा है। फिर कान्हा ने घटना का खुलासा किया और विनय को घर ले गया। पड़ोसियों ने बताया कि उन्होंने उस सुबह लगभग आधे घंटे तक घर से चीख-पुकार और शोरगुल सुना था लेकिन उन्हें लगा कि यह एक आम घरेलू झगड़ा होगा। उन्हें इस बात का ज़रा भी अंदाज़ा नहीं था कि यह हत्या में बदल जाएगा।
पुलिस की कार्रवाई
विनय की सूचना पर एएसपी पश्चिम राधेश्याम राय और सीओ तरबगंज डॉ. यूपी सिंह पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। आरती के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया और चाकू को कब्जे में लेकर फोरेंसिक लैब भेज दिया गया। पुलिस ने पुष्टि की है कि गुनीराम ने घरेलू कलह के चलते अपनी पत्नी की हत्या की है और फिलहाल फरार है।
आरोपी की तलाश जारी
गुनीराम को पकड़ने के लिए पुलिस की पांच टीमें लगाई गई हैं और साइबर सेल को भी उसकी तलाश में लगाया गया है। आरती के भाई की शिकायत के आधार पर एक औपचारिक मामला दर्ज कर लिया गया है।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *



