बरेली में बर्बरता की हद पार, युवक को भीड़ ने पीट-पीटकर मार डाला फिर शव पेड़ से लटकाया
- Shubhangi Pandey
- 27 Oct 2025 06:50:45 PM
बरेली में एक युवक का शव पेड़ से लटका मिला। उसके परिवार का दावा है कि उसका दोस्त अपनी प्रेमिका से मिलने गया था। तभी कुछ ग्रामीणों ने उसे पकड़ लिया और बुरी तरह पीटा जिससे उसकी मौत हो गई। इस अफरा तफरी के दौरान उसका दोस्त भागने में कामयाब रहा। जब ग्रामीणों ने पेड़ से लटके शव को देखा तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी। पुलिस अधिकारी पहुंचे और शव को नीचे उतारा और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। यह घटना फरीदपुर थाना क्षेत्र के मनपुरा गांव की है। मारपीट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें युवक ज़मीन पर बेहोश पड़ा है और उसकी नाक से खून बह रहा है जबकि एक शख़्स उसे डंडे से पीट रहा है।
युवक की पहचान 27 साल के आदेश सिंह के रूप में हुई है। वह पीलीभीत के बीसलपुर थाना क्षेत्र के पटनिया गांव का रहने वाला था। वह हरियाणा में एक फैक्ट्री में काम करता था। आदेश दिवाली के दौरान गांव आया था। शनिवार को आदेश सिंह अपने दोस्त गिरीश के साथ घूमने बरेली आया था। रात में वह गिरीश के साथ अपनी प्रेमिका से मिलने बरेली के कपूरपुर गांव गया। इसी दौरान लड़की के घरवालों ने आदेश को पकड़ लिया। उसकी जमकर पिटाई की गई। इसी बीच मौका देखकर दोस्त गिरीश भाग गया।
घटना का वीडियो वायरल
इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में आदेश ज़मीन पर बेहोश पड़ा दिख रहा है। उसकी नाक से खून बह रहा है। एक व्यक्ति उसे डंडे से पीट रहा है। बताया जा रहा है कि पिटाई के दौरान ही आदेश की मौत हो गई लेकिन ग्रामीणों ने उसे पीटना बंद नहीं किया। बाद में उसका शव एक पेड़ से लटका दिया गया।
आदेश के पिता की प्रतिक्रिया
आदेश के पिता ओमवीर सिंह ने बताया, "दोस्तों ने मेरे बेटे को बाइक लेने के लिए बुलाया था। वो भी गुर्जर समुदाय से हैं। मेरे बेटे ने फोन करके बाइक मांगी थी जो हमने भेज दी थी। हल्दंकि उसके बाद बेटा घर नहीं लौटा। आज सुबह हमें सूचना मिली कि बेटे ने फांसी लगा ली है। जबकि असल में उसे मारकर लटकाया गया था। मेरे बेटे का किसी से कोई झगड़ा नहीं हुआ था।"
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *



